Doctor Sinha Warned John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी हैं. फैंस काफी समय से इस फिल्म के थिएटर्स में आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच, बागेश्वर बाबा के बालों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करने वाले मुंबई के हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा ने जॉन अब्राहम को भी चेतावनी दे डाली है.
हाल ही में डॉ. अशोक सिन्हा ने एक्टर के बालों की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. कुछ समय पहले डॉ. सिन्हा ने बागेश्वर बाबा के बालों की समस्या पर अपनी राय देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद अब उन्होंने जॉन के बालों को लेकर चिंता जाहिर की है और इस पर खास ध्यान देने के लिए भी कहा है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि जॉन के सिर के बीच और ऊपरी हिस्से में बाल तेजी से झड़ रहे हैं.
डॉ. सिन्हा ने जॉन को चेताया!
डॉ. सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जॉन ने समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो उन्हें गंजेपन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, ये वीडियो पिछले साल 2023 का है, लेकिन इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच हुआ है. फैंस ने तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं. कुछ लोग डॉ. सिन्हा की इस ‘बिन मांगी सलाह’ पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ पर लटक रही तलवार
हालांकि, इस मुद्दे को लेकर जॉन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दूसरी ओर, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका मुकाबला (Big Clash On Box Office) दो बड़ी फिल्मों श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' से होने वाली है. पिछले दिनों ही मेकर्स ने एक्स हैंडल पर फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की थी कि फिल्म रिलीज को लेकर CBFC से मंजूरी नहीं मिली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.