trendingNow12516166
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'डॉन 3' रणवीर सिंह को टक्कर देने के लिए आ सकता है वो एक्टर, जो बन गया है हिट की गारंटी

Don 3 फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट है. खबरों की मानें फरहान अख्तर को 'डॉन 3' का विलेन मिल गया है. इस विलेन का जो नाम है उसे पढ़ने के बाद आपको झटका जरूर लग सकता है. जानिए वो कौन है.

रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी
रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी
Shipra Saxena|Updated: Nov 15, 2024, 08:30 PM IST
Share

Don 3 Villain: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने जब से रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी को 'डॉन 3' के लिए कास्ट किया है, फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में लोगों के जहन में ये था कि इस फिल्म में खतरनाक विलेन का रोल कौन निभाएंगे. खबरों की मानें तो फरहान अख्तर ने इस सवाल का जवाब भी ढूंढ निकाला है. ये विलेन वो हो सकता है जो आपकी सोच में दूर-दूर तक भी नहीं होगा.

कौन बनेगा विलेन?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के खिलाफ जो साजिश रचेगा वो '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि फरहान ने एक्टर को निगेटिव रोल के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी एक्टर ने इस रोल के लिए 'हां' नहीं कहा है. लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहता है तो विक्रांत 'डॉन 3' के विलेन होंगे.

 

 

275 करोड़ है फिल्म का बजट 
रिपोर्ट्स की मानें तो 'डॉन 3' का बजट करीबन 275 करोड़ है. इस फिल्म का ऐलान फरहान अख्तर ने बीते साल एक टीजर के  साथ किया था. जिसके बाद कियारा आडवाणी बतौर एक्ट्रेस भी साइन हुईं. इस टीजर में रणवीर की आवाज सुनाई दी थी. जिसमें वो बोलते हैं- 'शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं सब. उनसे कह दो मैं फिर जाग उठा हूं. फिर सामने जल्द आने को.' 

ये है भारत का नया नंबर 1 हाईएस्ट पेड एक्टर, फिल्म की लागत की आधी से ज्यादा वसूल ली रकम, बॉलीवुड तो छोड़िए पूरे साउथ पर कर रहा राज

साउथ के सितारों की पोल-पट्टी खोलने आ रहे 'भल्लालदेव', 'कांतारा' के ऋषभ शेट्टी तो क्या... नहीं बचेंगे नागा भी 

1978 में रिलीज हुई थी डॉन
'डॉन 3' 'डॉन' फिल्म का सीक्वेल है. इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं और तीसरा पार्ट की कास्टिंग फाइनल हो रही है. 'डॉन' का पहला पार्ट 1978 में आया था. इसमें मेन लीड में अमिताभ बच्चन थे. इसके अलावा जीनत अमान, प्राण, मैक मोहन और ओम शिवपुरी थी. इसके बाद 'डॉन 2' 2011 में आई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा थीं. इसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Read More
{}{}