ED File Case Against 29 South Stars: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन के मामले में साउथ के 29 सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी ऐसे ही मामलों में फंसे थे. अब साउथ के सितारों पर कार्रवाई होने से फिल्मी गलियारों में हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर भी ये मामला चर्चा में है.
लोग इन सितारों के नाम जानकर हैरान हैं. ED की जांच में सामने आया है कि इन सितारों ने ऐसे ऐप्स का प्रमोशन किया था, जो लोगों को अवैध सट्टेबाजी के लिए उकसाते हैं. शिकायत के अनुसार, इन ऐप्स की वजह से कई मिडिल क्लास फैमिली फाइनेंशियली परेशानी में आ गए हैं. मियापुर के एक बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि बहुत से युवा और आम लोग इन ऐप्स पर पैसा गंवा चुके हैं.
29 साउथ स्टार्स पर कसा ED का शिकंजा
इसका कारण ये सितारे हैं, जो इस तरह के ऐप्स का प्रमोशन करते हैं और लोग लोग पैसे के चक्कर में इनका भरोसा कर लेते हैं. इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, मंचु लक्ष्मी, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, श्रीमुखी, श्यामला, हर्षा साई, सनी यादव और नानी जैसे नाम हैं. इन सभी ने या तो सोशल मीडिया के जरिए या फिर विज्ञापन में इन ऐप्स को प्रमोट किया था. पुलिस ने 19 मार्च, 2025 को FIR दर्ज की थी.
साइबराबाद पुलिस ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच साइबराबाद पुलिस ने शुरू की थी और अब ED ने इसे पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है. ED अब इन हस्तियों के बैंक ट्रांजैक्शन, टैक्स रिकॉर्ड और प्रमोशन से मिले पैसों की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन सट्टेबाजी ऐप्स में हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है, जिससे युवाओं को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ. हालांकि, कुछ सितारों ने सफाई भी दी है.
अब सफाई पेश कर रहे सितारे
विजय देवरकोंडा की टीम ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक स्किल बेस्ड गेम A23 का प्रमोशन किया था, जो 2023 में खत्म हो चुका है. प्रकाश राज ने भी बताया कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रमोशन किया था, लेकिन बाद में उसे गलत समझकर दूरी बना ली थी. राणा दग्गुबाती ने कहा कि उन्होंने केवल कानूनी ढंग से काम किया है. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है. अब ये देखना होगा कि ED की जांच में कौन दोषी निकलता है और किसे क्लीन चिट मिलती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.