trendingNow12701176
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ईद सेलिब्रेशन में बिना मेकअप नजर आईं करीना कपूर, सैफ का दिखा नवाबी अंदाज; PHOTOS

Eid पर सैफ और करीना की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में करीना बिना मेकअप  लुक में दिखीं तो वहीं सैफ का नवाबी अंदाज नजर आया.  

करीना और सैफ की परिवार संग ईद
करीना और सैफ की परिवार संग ईद
Shipra Saxena|Updated: Mar 31, 2025, 05:53 PM IST
Share

Kareena Saif Eid Photos: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में करीना बिना मेकअप लुक के नजर आ रही हैं. जबकि उनकी दोनों ननद भाई सैफ अली खान के साथ पोज देती दिखीं.इन तस्वीरों को सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

सिंपल लुक में दिखीं करीना
ईद पर जहां करीना की दोनों ननद चमकदार कपड़े पहने और फुल ऑन मेकअप लुक में दिखीं तो वहीं करीना का सिंपल लुक छा गया. फोटो में करीना ने बालों को बांधा हुआ है और फ्लॉवर प्रिंट का एक दम सिंपल सूट पहना. वहीं उनकी ननद सोहा लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता और पायजामा पहने दिखीं तो वहीं सबा डॉर्क ग्रीन कलर का शरारा पहने नजर आईं.

सबा ने शेयर की फोटो
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर सबा अली खान ने शेयर किया. जिसमें वो अपने भाई सैफ और भाभी करीना के अलावा बहन सोहा और बहनोई कुणाल खेमू के साथ दिखीं. जहां सभी लोग कलरफुल कपड़ों में दिखे तो वहीं सैफ व्हाइट कुर्ता और पायजामा में तस्वीरों में दिखे. ईद की इन तस्वीरों को शेयर कर सबा ने लिखा- 'ईद के यादगार पल...परिवार सबसे ज्यादा मैटर करता है. थैंक्यू भाई इस बेहतरीन लंच के लिए. सोहा बेबो और कुणाल इस दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

सैफ ने किया सबको सलाम
इसके अलावा सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो काम से घर जाते वक्त कैमरे में कैद हुए. साथ ही सभी को सलाम भी किया. सैफ के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार उड़ेल रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

क्या फिर चढ़ा मलाइका अरोड़ा पर इश्क का खुमार? IPL मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर संगाकारा संग खिंची ऐसी फोटो,मचा बवाल

कुणाल ने बनाई सिंवई

सोशल मीडिया पर सोहा ने भी एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सोहा और कुणाल दोनों किचन में सिंवई बनाते नजर आए. इस वीडियो को शेयर कर सोहा ने लिखा- 'क्या सिंवई के बगैर ईद हो सकती है पूरी? हमारी तरफ से आप सभी को ईद मुबारक.'

Read More
{}{}