देशभर में शनिवार, 7 जून को ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर फिल्मी हस्तियां भी अपने चाहने वालों को ढेरों शुभमानाएं दे रही हैं. वहीं, अब बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी ईद-उल-अजहा के मौके पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने अपने संदेश में सहानुभूति, दया और एकता के महत्व को बताया. अभिनेत्री का मानना है कि यह त्योहार एकता के बंधन को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे का भी संदेश देता है.
सायरा ने शेयर किया वीडियो
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके दिवंगत पति और अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अमिताभ बच्चन, सुभाष घई, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर जैसे सितारे त्योहार का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सायरा ने अपने संदेश में फैंस को मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'ईद-उल-अजहा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह आस्था, विनम्रता और दया का प्रतीक है.' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ईद-उल-अजहा का पवित्र महीना खुशियां लेकर आता है. आप सभी की दुआएं कुबूल हों.'
उन्होंने पैगंबर इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल की कहानी का जिक्र करते हुए बताया कि सच्चा बलिदान काम में नहीं, बल्कि इरादे और अल्लाह के प्रति समर्पण में होता है. सायरा ने सभी से अपने अहंकार, इच्छाओं को त्याग कर जीवन में सही उद्देश्य की ओर बढ़ने की अपील की.
सायर को आए पुराने दिन
उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि पहले उनके और दिलीप कुमार के घर में ईद-उल-अजहा को लेकर एक अलग ही तरह की रौनक होती थी. घर में त्योहारी व्यंजनों की खुशबू, दुआ की आवाज और परिवार-दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत पल होते थे. उस दिन दोस्तों का आना-जाना लगा रहता था और पकवान बनते थे.
सायरा ने मांगी सबके लिए दुआएं
सायरा ने बताया कि यह त्योहार न केवल खुशियां लेकर आता है बल्कि यह हमें जीवन में कई सीख भी देता है. उन्होंने बताया, 'यह त्योहार हमें जरूरतमंदों के प्रति दया और सहानुभूति दिखाने के लिए प्रेरित करता है. यह हमें भाईचारा और एकता के बंधन को मजबूत करने की सीख देती है.' उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'आपकी कुर्बानियां स्वीकार हों, प्रार्थनाएं सुनी जाएं और आपका दिल शांति व खुशी से भर जाए.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.