trendingNow12713216
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘सीरियल किसर’ टैग से चिढ़ने लगे थे इमरान हाशमी, सालों बाद बयां किया दर्द, बोले- ‘ये सब मेरी वजह से ही हुआ...’

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने भर-भर के किसिंग सीन दिए हैं और इसकी के चलते उनको ‘सीरियल किसर’ टैग भी मिला था, जिसको लेकर उन्होंने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में खुलकर बात की और बताया कि इससे उनकी इमेज पर क्या असर पड़ा. 

Emraan Hashmi On Serial Kisser Tag
Emraan Hashmi On Serial Kisser Tag
Vandana Saini|Updated: Apr 11, 2025, 09:39 AM IST
Share

Emraan Hashmi On Serial Kisser Tag: इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने कई किसिंग सीन दिए, जिसके चलते उनको ‘सीरियल किसर’ टैग भी मिला था, जिसको लेकर उन्होंने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में खुलकर बात की और बताया कि इससे उनकी इमेज पर क्या असर पड़ा. 

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी ने माना कि एक समय ऐसा आया जब उन्हें ‘सीरियल किसर’ के टैग से चिढ़ होने लगी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में इस टैग को मार्केटिंग के लिए खूब इस्तेमाल किया गया और कई बार फिल्मों में बिना जरूरत के भी किसिंग सीन जोड़ दिए जाते थे, जिससे उन्हें परेशानी होती थी. इमरान ने बताया, 'एक समय था जब मुझे ये टैग थोड़ा परेशान करने लगा था. मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा सीरियसली लें'. 

इमजे से चिपक गया था ये टैग 

उन्होंने बताया, 'साल 2003 से 2012 तक ये इमेज मेरे साथ चिपक गई थी. ये एक तरह का लेबल बन गया था. मार्केटिंग के लिए इस टैग का इस्तेमाल किया गया. मीडिया भी मेरे नाम से पहले 'सीरियल किसर' लिखता था. लेकिन मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं. ये सब मेरी वजह से ही हुआ'. उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने इस टैग से पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दर्शक उन्हें उसी तरह देखना चाहते थे. उन्होंने बताया, 'जब आप एक फेज पार कर लेते हो, तो आप कुछ नया करना चाहते हो'.

40 साल की हुई ये नन्ही बच्ची, बड़े सुपरस्टार है खास कनेक्शन, टीवी इंडस्ट्री की हैं मलिका, बिना केक काटे ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे

अब इस टैग को लेकर नहीं हैं सीरियस 

इमरान ने आगे बात करते हुए बताया, 'आप चाहते हो कि लोग आपको एक अच्छे एक्टर के तौर पर भी देखें. मैं अलग-अलग फिल्में करने लगा, लेकिन लोग कहते थे, ‘अच्छा इसमें तो वो नहीं था’. अरे भाई, मैं कुछ नया दिखा रहा हूं. मैं एक एक्टर हूं, हर बार एक जैसा रोल क्यों करूं?'. इमरान ने कहा कि इस वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी होती थी, लेकिन अब वो इस टैग को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी इस बात से चिढ़ हो जाती थी, लेकिन अब मुझे इससे कोई बड़ी समस्या नहीं है'. 

इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट 

उन्होंने कहा, 'अब मैं इस चीज को लेकर चिल हूं. मुझे ये समझ आ गया है कि हर कलाकार का एक समय होता है और इमेज खुद बनती है, लेकिन एक्टिंग में बदलाव जरूरी है'. बता दें, इमरान हाशमी को 'सीरियल किसर' की इमेज खासतौर पर 'मर्डर' फ्रैंचाइजी से मिली थी. उस दौर में उनकी हर फिल्म में किसिंग सीन जरूर होता था. फिलहाल इमरान हाशमी करण जौहर की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आए थे. इसके अलावा वो जल्द ही दो तेलुगु फिल्मों ‘OG’ और ‘G2’ में भी नजर आने वाले हैं. 

Read More
{}{}