Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अपनी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने एक सुनहरा दौर रचा था. उन्हें भी जिंदगी के कुछ बेहद मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था. जिस वक्त उनका करियर पीक पर था और इमरान अपने प्यारे परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, उस वक्त उनके जीवन में एक दिल दहलाने वाली खबर आई और उसने पूरी दुनिया ही बदल दी. दरअसल, उनके 3 साल के बेटे को कैंसर के होने का पता चला था. यह खबर सुनने के बाद इमरान के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. इस दर्द को इमरान हाशमी ने कई सालों से अपने दिल में छुपाए रखा है. अब पहली बार उन्होंने खुलकर इस पर बात की है.
एक पल ने बदल दी एक्टर की जिंदगी
हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने एक पॉडकास्ट में दिखे. इस पॉडकास्ट में उन्होंने कठिन समय के बारे में बताया. इमरान ने कहा कि साल 2014 में मेरा बेटा बीमार पड़ा था, तब वो मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था. मैं उस मुश्किल समय को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. हमने करीब पांच सालों तक इस मुश्किल समय का सामना किया और इस वक्त में मैंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि साल 2014 में जनवरी को मेरा बेटा बीमार पड़ गया और हमारा परिवार बहुत सदमे में था. उस पल, मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.
3 साल 11 महीने का था इमरान का बेटा
इमरान हाशमी ने बताया कि 13 जनवरी को हम अपने बेटे के साथ ताज होटल में पिज्जा खा रहे थे. वह मेरी पत्नी, उसकी मां के साथ टॉयलेट करने गया था. तब उसने देखा कि उसके टॉयलेट में खून आ रहा है. यह कैंसर का पहला संकेत था और फिर अगले 3 घंटे में हम एक डॉक्टर के क्लिनिक में थे और डॉक्टर हमें बता रहे थे कि आपके बेटे को कैंसर है. आपको कल उसे ऑपरेशन के लिए लाना होगा. उसके बाद उसे कीमोथेरेपी से गुजरना होगा. उन 12 घंटों में मेरी जिंदगी एक पल में पूरी तरह से बदल गई थी. हमने उसके कोई लक्षण भी नहीं देखे थे. उस वक्त मेरा बेटा केवल 3 साल और 11 महीने का था और यह कैंसर 4 साल के कम उम्र के बच्चों में होता है.
इमरान हाशमी ने कैंसर के बारे में सब पढ़ा
एक्टर ने आगे बताया कि जब हमें इस बारे में पता चला तो हम अपने बेटे के सामने रो भी नहीं पाए थे. क्योंकि हमें उसके मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना था. केवल एक दिन ऐसा था जब हमारे परिवार में सभी लोग रोए थे. उसके बाद सभी को उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा. इससे पहले 6 महीने कीमोथेरेपी और फिर कैंसर को दोबारा होने से रोकने के लिए 5 साल तक का इलाज शामिल था. पेरेंट्स के तौर पर हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहना चाहते थे. इसलिए मैंने कैंसर के बारे में सब कुछ जाना और पढ़ा. मुझे इस बारे में इतनी ज्यादा जानकारी हो गई थी कि जब मैं डॉक्टर से मिलता था तो वे भी मुझसे पूछते थे कि आपको इतना सब कैसे पता है. मैंने उस कैंसर और उसके इलाज के बारे में सब कुछ जान लिया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.