Gunmaaster G9: बॉलीवुड की हिट जोड़ी इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं. यह हिट जोड़ी फिल्म 'गनमास्टर G9' में देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. यह एक हाई-ऑक्टेन फैमिली एक्शन ड्रामा है, जो लगभग दो दशकों बाद आशिक बनाया आपने की टीम- इमरान हाशमी, निर्देशक आदित्य दत्त और संगीतकार हिमेश रेशमिया- को एक साथ लेकर आ रहा है.
दिखेंगे दमदार कलाकार
दीपक मुकुट और हुनर मुकुट द्वारा सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में इमरान हाशमी, जेनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह जैसे दमदार कलाकार देखने को मिलेंगे. इस साल की शुरुआत में आई सफल फिल्म 'सनम तेरी कसम' के बाद, दीपक मुकुट एक बार फिर अपने जॉनर-फॉरवर्ड सिनेमा के विजन को इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए पेश करने जा रहे हैं.
नए अवतार में दिखेंगे इमरान हाशमी
गनमास्टर G9 में इमरान हाशमी एक ऐसे एक्शन अवतार में नजर आएंगे जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा. फिल्म में स्टाइलिश विजुअल्स और इमोशन से भरपूर कहानी का संगम होगा, जो हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने का वादा करती है. निर्देशक आदित्य दत्त, जो टेबल नं. 21, कमांडो फ्रेंचाइजी और हालिया ओटीटी सीरीज बैड कॉप के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म को एक 'फुल-सर्कल मोमेंट' बताते हैं.
उन्होंने कहा कि जब हमने आशिक बनाया आपने बनाई थी, हम युवा थे, भूखे थे और प्रयोगधर्मी थे. यह मेरे लिए एक फुल-सर्कल मोमेंट है. मैं दीपक मुकुट का दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हम तीनों को दोबारा साथ लाकर इस फिल्म पर भरोसा जताया. निर्माता दीपक मुकुट, जो सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के प्रमुख हैं और कंटेंट व जॉनर-ड्रिवन फिल्मों में विश्वास रखते हैं, कहते हैं कि यह फिल्म स्टाइलिश है, भावनात्मक है और मास अपील रखती है. आदित्य दत्त ऐसे ही निर्देशक हैं और जब इमरान, जेनेलिया और अपारशक्ति जैसे कलाकार साथ हों, तो हम इस दमदार कहानी को सजीव करने के लिए तैयार हैं.
हिमेश रेशमिया के एक बार फिर संगीत निर्देशन की कमान संभालने के साथ, गनमास्टर G9 का म्यूजिक भी ब्लॉकबस्टर होने की पूरी उम्मीद है, जो इसकी सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर कहानी को और ऊंचाइयां देगा. फिल्म की मुख्य शूटिंग मुंबई में मानसून के बाद शुरू होगी और इसके बाद उत्तराखंड में शेड्यूल्स शूट किए जाएंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.