trendingNow12712864
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Ground Zero के लिए इमरान हाशमी ने ली रियल BSF ट्रेनिंग, बोले- अंदर तक उतर गया रोल

Emraan Hashmi'ग्राउंड जीरो' फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें वो BSF कमांडेंट के रोल में है. जिसे लेकर एक्टर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.  

इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
Shipra Saxena|Updated: Apr 10, 2025, 09:41 PM IST
Share

Emraan Hashmi Ground Zero: इमरान हाशमी 'ग्राउंड जीरो' फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें इमरान बिल्कुल नए और दमदार अवतार में हैं, BSF कमांडेंट के रोल में.ये उनके करियर का सबसे इंटेंस किरदार माना जा रहा है. पिछले 50 सालों में BSF द्वारा की गई सबसे रोमांचक और अहम ऑपरेशन से इंस्पायर्ड इस फिल्म की कहानी रियल इवेंट्स पर बेस्ड है.खास बात है कि इस मूवी में इमरान पहली बार मिलिट्री अफसर का रोल निभा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया. 

BSF जवानों के साथ ग्राउंड ट्रेनिंग

रोल में असलीपन लाने के लिए इमरान हाशमी ने श्रीनगर में असली BSF जवानों के साथ ग्राउंड ट्रेनिंग ली.एक्टर ने कहा- 'हम पांच दिन वहां ट्रेनिंग के लिए गए थे. उन्होंने हमें सिखाया कि सलामी कैसे दी जाती है, प्रोटोकॉल कैसे फॉलो करना है, कवर कैसे लेना है, राइफल रीलोड करना और फायर करना कैसे होता है.'

किरदार में ढल गए थे

एक्टर ने आगे कहा- 'एक बेसिक डिसिप्लिन वाली बॉडी लैंग्वेज होनी चाहिए.इसका क्रेडिट मैं श्रीनगर के BSF जवानों को दूंगा. इससे न सिर्फ मेरी परफॉर्मेंस बेहतर हुई, बल्कि बाकी एक्टर्स को भी काफी मदद मिली. हम सिर्फ यूनिफॉर्म पहनकर सेट पर नहीं पहुंचे थे, उस किरदार की गंभीरता और विश्वसनीयता हमारे अंदर उतर चुकी थी.'

 

 

ग्राउंड जीरो एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलीस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय.ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आपको बता दें, इमरान हाशमी इससे पहले ऐ वतन मेरे वतन फिल्म में दिखे थे. फिलहाल, एक्टर इन दिनों अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं. 

 

 

 

Read More
{}{}