trendingNow12734034
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इमरान हाशमी की एक्ट्रेस ने की अनुष्का की तारीफ, बोलीं- 'विराट में आया बदलाव, कहूंगी जय श्री राम'

Virat-Anushka: इंडस्ट्री का ब्यूटीफुल कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं. बीते कुछ वक्त से विराट कोहली में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं. इस बदलाव के पीछे सिर्फ अनुष्का शर्मा का हाथ है, तो आइए जानते हैं. 

ब्यूटीफुल कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
ब्यूटीफुल कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
Kajol Gupta |Updated: Apr 28, 2025, 04:56 PM IST
Share

Sonal Chauhan on Anushka Sharma: इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. उन्हीं में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं. इस कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'जन्नत' में नजर आईं एक्ट्रेस सोनल चौहान आईपीएल का एक मैच देखने गई थीं. जिसके बाद सोनल ने अनुष्का शर्मा की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का और उनके पति विराट कोहली की बॉन्डिंग की भी तारीफ की.

'मैं कहूंगी, जय श्री राम'
सोनल का मानना है कि विराट कोहली का अध्यात्म की तरफ रुझान में अनुष्का शर्मा का काफी बड़ा रोल है. हाल ही में फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत करते हुए सोनल चौहान ने विराट-अनुष्का की तारीफ की. सोनल से पूछा गया कि अगर वह विराट से अचानक टकरा जाएं तो क्या बात करेंगी. इस पर सोनल ने कहा कि 'मैं कहूंगी, जय श्री राम और हर हर महादेव, क्योंकि वह अब बहुत धार्मिक हो गए हैं. मैंने उनकी काफी सारी रील देखी हैं, जिसमें वह आध्यात्मिक पक्ष को तलाशते हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बॉलीवुड के गाने पाकिस्तान से किए गए कॉपी, लिस्ट में माधुरी-रेखा के सुपरहिट सॉन्ग भी शामिल

अनुष्का की वजह से आया ये बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि उनके जीवन में सही महिला (अनुष्का शर्मा) है. उनके जीवन में अनुष्का निश्चित रूप से विराट के आध्यात्मिक पक्ष को सामने ला रही हैं. जब आप सही लोगों, सकारात्मक लोगों से घिरे होते हैं, तो यह आपके व्यक्तित्व पर प्रतिबिंबित होता है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

चकाचौंध ग्लैमर से दूर कपल 
बता दें कि फिलहाल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं, उन्होंने अपने बच्चों को चकाचौंध और ग्लैमर से दूर रखने के लिए ऐसा फैसला किया है. कपल साल 2024 में भारत से बाहर चला गया था. हालांकि काम के सिलसिले में देश आते रहते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

साल 2013 में हुई थी मुलाकात 
गौरतलब हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात साल 2013 में एक टेलीविजन विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और साल 2017 में उन्होंने इटली में शादी कर बंधन में बंध गए. इस जोड़े ने जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम वामिका रखा. फिर साल 2024 में दूसरे बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम अकाय रखा. 

Read More
{}{}