trendingNow12116227
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Exclusive: सुष्मिता सेन करती हैं शूटिंग के दौरान बहुत मदद, शाश्वत सेठ ने बताया 'आर्या 3' के एक्शन सीन से जुड़ा मजेदार किस्सा

Shashvat Seth Exclusive: शाश्वत सेठ ने 'आर्या 3' में सुष्मिता सेन के साथ काम किया. 'जी न्यूज' के साथ बात करते हुए उन्होंने एक्ट्रेस को बोतल मारने वाले सीन को याद किया. शाश्वत उस सीन को फिलमाते वक्त डर गए थे. 

Exclusive: सुष्मिता सेन करती हैं शूटिंग के दौरान बहुत मदद, शाश्वत सेठ ने बताया 'आर्या 3' के एक्शन सीन से जुड़ा मजेदार किस्सा
Geetu Katyal|Updated: Feb 18, 2024, 03:10 PM IST
Share

Shashvat Seth Exclusive: पर्दे पर दमदार किरदार निभाने वाले शाश्वत सेठ इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अभिनेता-मॉडल ने वेब शो 'आर्या' के साथ मनोरंजन जगत में कदम रखा. दर्शकों ने उनके बेहद दिलचस्प किरदार को सराहा भी. हाल ही में 'जी न्यूज' के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा भी साझा किया. 

शाश्वत सेठ ने की सुष्मिता सेन की तारीफ

सुष्मिता सेन की 'आर्या' सीरीज को फैंस ने बहुत पसंद किया है. शाश्वत सेठ वेब शो में एक्ट्रेस के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं सुष्मिता सेन के साथ काम करने के अपने अनुभव को 'शानदार' कहूंगा. जब आपको किसी अच्छे अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिल रहा है तो मैं इसे एक बेहतरीन अवसर मानता हूं. साथ में सीन करने के मामले में वह हमेशा मददगार और रचनात्मक रही हैं. मैं कहूंगा कि वो बॉलीवुड में हुई सबसे अच्छी चीज में से एक हैं."  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seth (@shashvatseth)

एक्शन सीन के दौरान डर गए थे शाश्वत 

शाश्वत ने आगे बात करते हुए अलग-अलग सीन के बारे में बताया. वो एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुई घटना के बारे में बताते हैं. एक्टर ने कहा, "सीरीज में सुष्मिता और मेरे बीच कई एक्शन सीक्वेंस थे. मुझे याद है कि एक सीन था जहां मुझे उनके सिर पर शैम्पेन की बोतल मारनी थी. वह पूरी तरह से ठीक थीं, लेकिन मैं बहुत डरा हुआ था." शाश्वत ने बताया कि वो एक्ट्रेस के साथ अपने काम करने के एक्सपीरियंस को हमेशा याद रखेंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seth (@shashvatseth)

बता दें कि सिर्फ शाश्वत सेठ ही नहीं, ताली सीरीज में काम करने वाले कुछ किरदारों ने भी सुष्मिता सेन के बारे में यही कहा था कि वो काम करते वक्त बहुत मदद करती हैं. 

Read More
{}{}