trendingNow12074574
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Exclusive: रोजलिन खान ने राखी सावंत पर लगाया धोखेबाजी का आरोप, बोलीं- मैं चुका रही हूं कीमत

Exclusive: एक्ट्रेस रोजलिन खान ने राखी सावंत पर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का दावा है कि राखी ने उनसे कपड़े लिए और आज तक वापस नहीं किए हैं. इसकी वजह से आज भी वह इसकी कीमत चुका रही हैं.

रोजलिन खान
रोजलिन खान
Varsha|Updated: Jan 23, 2024, 03:38 PM IST
Share

रोजलिन खान. एक्ट्रेस और पेटा की मॉडल. कुछ समय पहले रोजलिन खान ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने के बारे में खुलासा किया था. अभी भी एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है. मगर रोजलिन खान ने इस बीच राखी सावंत को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि आदिल खान दुर्रानी के साथ हुए विवाद के बीच उन्होंने कई बुर्का उनसे लिए थे जो अब वह लौटा नहीं रही हैं.

रोजलिन खान ने हमारे साथ खास बातचीत में राखी सावंत पर धोखेबाजी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'इस विवाद की शुरुआत दो तीन महीने पहले हुई थी. जब इनके पति और पर्सनल लाइफ में उतार चढ़ाव हुआ था. तब वह मेरे सेलून पर आईं. उन्होंने दुखड़ा रोया. तब उन्होंने हमसे रिक्वेस्ट की कि हम उन्हें उमराह के बारे में बताएं. वह अक्सर हमारे पास आती थीं कि हम उनकी मदद मुस्लिम धर्म के तौर तरीके सीखाने में मदद करें. वह मेरे और मेरे परिवार के भी काफी करीब आ गई थीं. एक दिन वह मुझसे बुर्का मांगती हैं. कई बार वह अलग-अलग अबाया  हमसें लेकर गईं. जब उनका हमसे मतलब निकल गया तो वह गायब हो गईं.'

राखी सावंत ने दी रोजलिन को धमकी?
आगे वह कहती हैं, 'जब हमने उनसे कपड़े वापस मांगे तो वह हमें ही उल्टा धमकी देने लगी. उन्होंने धर्म की आड़ में भी कुछ बचकानी बातें कहीं. आज के समय में उन्होंने मुझे ब्लॉक किया हुआ है. वह संपर्क नहीं कर रही हैं. कपड़े नहीं लौटा रही हैं. अभी तो मैं लीगल एक्शन नहीं ले रही हूं. मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह किस-किस के साथ इस तरह के धोखे दे चुकी हूं. मैं अभी भी कैंसर से जुड़ा ट्रीटमेंट करवा रही हूं. ऐसे में बड़ा विवाद मोल नहीं लेना चाहती.'

रकम रोजलिन को चुकानी पड़ी
जब रोजलिन से पूछा गया कि आखिर बुर्का की कीमत क्या थी और क्या वह उनके खुद के कपड़े थे तो इस पर उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मैंने अपने बुर्का राखी सावंत को दिए. लेकिन मीडिया में जाने के लिए राखी सावंत को रोज नए अबाया चाहिए थे. ऐसे में मैंने एक ब्रांड से बातचीत करवाकर राखी सावंत को कपड़े दिलवा दिए. लेकिन बात ये हुई थी कि राखी एक दिन उन कपड़ों को पहने और फिर वापस कर दें. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस वजह से ब्रैंड के पैसे मुझे अपनी जेब से देने पड़ गए थे. जब मैंने अपने पैसे व कपड़े राखी से मांगे तो उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया.'

राखी और विवाद
मालूम हो, पिछले साल राखी सावंत अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. पहले तो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रही राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी संग शादी कर ली है. साथ ही धर्म बदलने से लेकर तमाम बड़ी बातें कही थीं.

आदिल को जाना पड़ा था जेल
इसके बाद फरवरी 2023 में राखी सावंत ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. उन्होंने पति पर मारपीट, शोषण से लेकर पैसे गबन करने का आरोप लगाया था. इसके बाद आदिल को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि अगस्त में वह जेल से रिहा हो चुके हैं लेकिन केस अभी भी चल रहा है

Read More
{}{}