trendingNow12815067
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फिल्म की शूटिंग कर रही थीं ईशा गुप्ता, मशहूर डायरेक्टर ने सरेआम शुरू कर दी थी गाली-गलौच! फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा...

Esha Gupta: ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी एक मशहूर डायरेक्टर के साथ उनकी जबरदस्त गाली-गलौज हो गई थी, जिसके बाद वो सेट छोड़ कर चली गईं. हालांकि, बाद में प्रोड्यूसर ने माफी मांगी, जिसके बाद उन्होंने उस फिल्म की शूटिंग को पूरा किया. 

जब एक मशहूर डायरेक्टर ने सरेआम कर दी ईशा गुप्ता की बेइज्जती
जब एक मशहूर डायरेक्टर ने सरेआम कर दी ईशा गुप्ता की बेइज्जती
Vandana Saini|Updated: Jun 25, 2025, 07:27 AM IST
Share

Esha Gupta On Fight With Sajid Khan: हम यहां किसी और की नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान की बात कर रहे हैं. ईशा गुप्ता और साजिद खान ने साल 2014 में आई एक कॉमेडी फिल्म 'हमशकल्स' में साथ काम किया था, जिसमें सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार नजर आए थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा और साजिद के बीच बड़ी बहस हो गई थी. 

लंबे समय से ये खबरें चल रही थीं, लेकिन अब ईशा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि दोनों के बीच आखिर क्या हुआ था? उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे सेट का माहौल बहुत खराब होता चला गया. उन्होंने बताया, 'वाइब्स सेट पर बहुत खराब हो गई थीं और चीजें धीरे-धीरे बिगड़ती चली गईं'. ईशा ने बताया कि एक दिन उनकी साजिद से काफी बहुत बुरी बहस हो गई, जिसने बड़ा रुप ले लिया.

साजिद खान से हो गई थी लड़ाई 
 
उन्होंने बताया, 'हम दोनों की सोच बिल्कुल अलग थी और हम एक-दूसरे की बात से सहमत नहीं हो पा रहे थे. एक दिन बहुत बड़ी लड़ाई हो गई. मुझे गाली दी गई, तो मैंने भी जवाब में गाली दी. मैं ये बिल्कुल पसंद नहीं करती कि कोई भी इंसान किसी को गाली दे'. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग बिना सोचे-समझे बात कर जाते हैं क्योंकि वो अंदर से परेशान होते हैं. जब ईशा से पूछा गया कि वो सेट छोड़कर चली क्यों गईं, तो उन्होंने बताया, 'मुझे गाली दी गई थी, इसलिए मैं तुरंत सेट से निकल गई और घर चली गई'.

18 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, जिसने एक नन्हे बच्चे को रातों-रात बना दिया सुपरस्टार, अब बॉलीवुड स्पोर्ट न मिलने पर बोले- ‘मैं उनका सगा नहीं..’

साजिद से पहले प्रोड्यूसर ने मांगी थी माफी 

उन्होंने आगे बताया, 'मैंने तय कर लिया था कि मैं ये फिल्म छोड़ दूंगी. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने मुझसे माफी मांगी, वो भी साजिद से पहले'. ईशा ने कहा कि उनका प्रोफेशनल काम इससे नहीं रुका, लेकिन उस घटना के बाद चीजें कभी भी पहले जैसी नहीं रहीं. ईशा ने ये भी याद किया कि जब फिल्म 'हमशकल्स' का स्क्रीनिंग हुआ, तो पूरा कास्ट समझ गया था कि फिल्म फ्लॉप होने वाली है. उन्होंने बताया, 'जब हमने फिल्म पहली बार देखी, तो हम सब को अंदाजा हो गया था कि ये फिल्म नहीं चलेगी'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

फिल्म की क्वालिटी से थे सभी निराश

इस दौरान उनके और बाकी स्टार्स के बीच कैसा माहौल था, इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया, लेकिन साफ कहा कि फिल्म की क्वालिटी से सभी निराश थे. साजिद खान पर जो #MeToo के आरोप लगे थे, उस बारे में भी ईशा ने बात की. उन्होंने साफ कहा कि वो उन मामलों का हिस्सा नहीं थीं. उन्होंने बताया, 'उस तरह की हरकत साजिद ने मेरे साथ कभी नहीं की, इसलिए मैं उस पर झूठा आरोप नहीं लगा सकती'. उन्होंने बताया कि जब ये आरोप सामने आने लगे, तो कुछ लोगों ने उनका भी नाम लिया, लेकिन ये सच नहीं था. 

साजिद ने कभी नहीं की कोई गलत हरकत

ईशा ने ये भी कहा कि अगर किसी ने सच में कोई गलत काम किया है, तो उसका नाम लेना जरूरी है. उन्होंने साफ बोला, 'देखिए, जिसने जो गलती की है, वो बताना चाहिए. मैं खुद बोल रही हूं कि साजिद ने मुझे गाली दी थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ कभी कोई गलत हरकत नहीं की'. ईशा ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी साजिद को लेकर #MeToo जैसा कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि उनके साथ वैसा कुछ हुआ ही नहीं. फिलहाल वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. 

Read More
{}{}