Esha Gupta On Fight With Sajid Khan: हम यहां किसी और की नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान की बात कर रहे हैं. ईशा गुप्ता और साजिद खान ने साल 2014 में आई एक कॉमेडी फिल्म 'हमशकल्स' में साथ काम किया था, जिसमें सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार नजर आए थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा और साजिद के बीच बड़ी बहस हो गई थी.
लंबे समय से ये खबरें चल रही थीं, लेकिन अब ईशा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि दोनों के बीच आखिर क्या हुआ था? उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे सेट का माहौल बहुत खराब होता चला गया. उन्होंने बताया, 'वाइब्स सेट पर बहुत खराब हो गई थीं और चीजें धीरे-धीरे बिगड़ती चली गईं'. ईशा ने बताया कि एक दिन उनकी साजिद से काफी बहुत बुरी बहस हो गई, जिसने बड़ा रुप ले लिया.
साजिद खान से हो गई थी लड़ाई
उन्होंने बताया, 'हम दोनों की सोच बिल्कुल अलग थी और हम एक-दूसरे की बात से सहमत नहीं हो पा रहे थे. एक दिन बहुत बड़ी लड़ाई हो गई. मुझे गाली दी गई, तो मैंने भी जवाब में गाली दी. मैं ये बिल्कुल पसंद नहीं करती कि कोई भी इंसान किसी को गाली दे'. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग बिना सोचे-समझे बात कर जाते हैं क्योंकि वो अंदर से परेशान होते हैं. जब ईशा से पूछा गया कि वो सेट छोड़कर चली क्यों गईं, तो उन्होंने बताया, 'मुझे गाली दी गई थी, इसलिए मैं तुरंत सेट से निकल गई और घर चली गई'.
साजिद से पहले प्रोड्यूसर ने मांगी थी माफी
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने तय कर लिया था कि मैं ये फिल्म छोड़ दूंगी. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने मुझसे माफी मांगी, वो भी साजिद से पहले'. ईशा ने कहा कि उनका प्रोफेशनल काम इससे नहीं रुका, लेकिन उस घटना के बाद चीजें कभी भी पहले जैसी नहीं रहीं. ईशा ने ये भी याद किया कि जब फिल्म 'हमशकल्स' का स्क्रीनिंग हुआ, तो पूरा कास्ट समझ गया था कि फिल्म फ्लॉप होने वाली है. उन्होंने बताया, 'जब हमने फिल्म पहली बार देखी, तो हम सब को अंदाजा हो गया था कि ये फिल्म नहीं चलेगी'.
फिल्म की क्वालिटी से थे सभी निराश
इस दौरान उनके और बाकी स्टार्स के बीच कैसा माहौल था, इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया, लेकिन साफ कहा कि फिल्म की क्वालिटी से सभी निराश थे. साजिद खान पर जो #MeToo के आरोप लगे थे, उस बारे में भी ईशा ने बात की. उन्होंने साफ कहा कि वो उन मामलों का हिस्सा नहीं थीं. उन्होंने बताया, 'उस तरह की हरकत साजिद ने मेरे साथ कभी नहीं की, इसलिए मैं उस पर झूठा आरोप नहीं लगा सकती'. उन्होंने बताया कि जब ये आरोप सामने आने लगे, तो कुछ लोगों ने उनका भी नाम लिया, लेकिन ये सच नहीं था.
साजिद ने कभी नहीं की कोई गलत हरकत
ईशा ने ये भी कहा कि अगर किसी ने सच में कोई गलत काम किया है, तो उसका नाम लेना जरूरी है. उन्होंने साफ बोला, 'देखिए, जिसने जो गलती की है, वो बताना चाहिए. मैं खुद बोल रही हूं कि साजिद ने मुझे गाली दी थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ कभी कोई गलत हरकत नहीं की'. ईशा ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी साजिद को लेकर #MeToo जैसा कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि उनके साथ वैसा कुछ हुआ ही नहीं. फिलहाल वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी चल रही हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.