Filmmaker Breaks Down After Watching Dhadak 2: जब सिनेमाघरों में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई थी, तो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो का सैलाब आ गया था जिसमें लोग रोते-बेहोश होते हुए नजर आ रहे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और इस साल की बड़ी सुपरहिट साबित हुईं. ऐसे ही कुछ अब सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ के साथ भी देखने को मिल रहा है.
ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों की राय बहुत पॉजिटिव है और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है. इस फिल्म की कहानी जातिवाद और सामाजिक भेदभाव पर आधारित है. जहां दो प्यार करने वालों के बीच जात-बिरादरी की दीवार खड़ी हो जाती है, जिसको तोड़ पाना उनके लिए आसान नहीं होता. इसी बीच फिल्ममेकर आदित्य कृपलानी ने फिल्म का एक रिव्यू वीडियो शेयर किया.
फिल्म देख इमोशनल हुए फिल्ममेकर
इस दौरान फिल्ममेकर काफी इमोशनल होते हुए नजर आए. उन्होंने इस फिल्म की दिल से तारीफ की. इसी दौरान उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने खासतौर पर डायरेक्टर शाजिया इकबाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने वीडियो में फिल्म की टीम को सलाम किया. उन्होंने लिखा, 'शाजिया और धर्मा प्रोडक्शन की पूरी टीम को मेरा सलाम. राहुल बदवेलकर की शानदार स्क्रीनप्ले और जाकिर हुसैन का बेहतरीन अभिनय'.
फिल्म और कलाकारों की जमकर तारीफ
साथ ही उन्होंने लिखा, 'अनुभव फतेहपुरिया का काम भी दिल छू गया'. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने 'Thursday Special' नाम की एक और फिल्म देखी है जो उन्हें बहुत पसंद आई. आदित्य ने बाकी कलाकारों की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'सौरभ सचदेव आपने कमाल का काम किया. बहुत ही खूबसूरत अभिनय. हरीश खन्ना का आखिरी सीन तो दिल को छू गया. मंजिरी पुपला और दीक्षा जोशी ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी'.
सिद्धांत चतुर्वेदी के दोबारा हुए फैन
उन्होंने ये भी बताया कि उनको फिल्म का कौनसा सीन सबसे ज्यादा पसंद आया. उन्होंने बताया, 'कॉलेज वाला इंसल्ट सीन बहुत प्रभावशाली था'. उनकी पोस्ट से साफ है कि फिल्म की हर छोटी-बड़ी चीज ने उन्हें बहुत इंप्रेस किया. उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ करते हुए कहा, ''गली बॉय' के बाद मैंने आपको इतना पसंद किया है. शादी वाला सीन और उसके बाद के इमोशन्स बहुत ही सुंदर लगे. आपने खुद को पूरी तरह से इस रोल में झोंक दिया. शुक्रिया इस फिल्म के लिए'.
तृप्ति डिमरी की भी तारीफ
इसके साथ ही उन्होंने तृप्ति डिमरी को लेकर लिखा, 'तृप्ति, आप कौन हैं? आपने क्या कमाल कर दिया है इस फिल्म में. बेहद सुंदर परफॉर्मेंस'. ‘धड़क 2’ एक ऐसा रोमांटिक थ्रिलर है जो सच्चाई के करीब लगता है. इस फिल्म में इमोशन, कहानी और परफॉर्मेंस का सही बैलेंस देखने को मिलता है. अगर आप दिल से बनी कोई फिल्म देखने की तलाश में हैं, तो ये फिल्म मिस मत कीजिए. फिल्म की सादगी, गहराई और अभिनय से भरपूर कहानी इसे खास बनाती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.