trendingNow12620701
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कैंसर से जंग लड़ रही इस एक्ट्रेस को Farah Khan ने लंच पर बुलाया, खिलाया पुलाव..जमकर की तारीफ

Hina Khan Latest Photo: एक्ट्रेस हिना खान ने फराह संग कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें हिना फराह के संग लंच करते हुए नजर आ रही हैं. 

कैंसर से जंग लड़ रही इस एक्ट्रेस को Farah Khan ने लंच पर बुलाया, खिलाया पुलाव..जमकर की तारीफ
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 28, 2025, 02:52 PM IST
Share

Hina Khan With Farah Khan: कैंसर से जंग लड़ रही अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) को फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने अपने घर खाने को न्यौता दिया, जहां हिना ने फराह के साथ खूब गपशप की और लजीज नदरू और यखनी पुलाव (Yakhni Pulao) का लुत्फ उठाया, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर की. 

फराह खान के घर पहुंची हिना खान
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनी वाली अभिनेत्री हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, फराह खान शानदार हैं और वह पूरी तरह से दिली इंसान हैं. नदरू के साथ यखनी पुलाव बहुत स्वादिष्ट था. 

नादरू और यखनी पुलाव का हिना ने उठाया लुत्फ
हिना खान ने उनके लिए खास तौर पर डिश की रेसिपी फराह खान के साथ शेयर करने वाले शेफ विकास खन्ना और विकास बरार का भी आभार जताते हुए पोस्ट में आगे लिखा, फराह खान के साथ टेस्टी नादरू और यखनी पुलाव की इस रेसिपी को मेरे लिए खास तौर पर साझा करने के लिए धन्यवाद रणवीर और विकास. आप दोनों को प्यार. 

क्या है यखनी पुलाव? जानें फाएदे
आपको बता दें, यखनी पुलाव एक कश्मीरी डिश है, जो चावल, चिकन और भारतीय मसालों के साथ बनाया जाता है. जबकि, नादरू जो कमल के तने से बनी सब्जी होती हैं और काफी पौष्टिक माना जाती है. इसमें फाइबर, विटामिन्स और आयरन के साथ पोटेशियम भी पाया जाता है.  इसकी सब्जी काफी पसंद की जाती है. 

एक्ट्रेस ने लिखा लंबा पोस्ट
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे बताया कि उन्होंने फराह खान के घर पर खूब मस्ती की. उन्होंने लिखा, हमने खूब हंसी-मजाक किया, खूब मस्ती की, गपशप की, कुछ दिल को छू लेने वाले और दिल तोड़ने वाले जीवन के अनुभव साझा किए और अब तक की सबसे शानदार डिश खाई. मुझे अपने खूबसूरत घर में बुलाने के लिए धन्यवाद फराह खान. 

ऑरेंज हाई नेक टॉप में नजर आईं हिना खान
जानकारी के लिए बता दें, फराह खान के घर जाने के लिए हिना खान ने ऑरेंज हाई नेक टॉप के साथ बर्न ऑरेंज कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है. जिसकी कई सारी फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. पहली तस्वीर में हिना और फराह एक दूसरे के साथ पोज देती नजर आईं. वहीं, बाकी फोटो हिना सिंगल तो एक फोटो वो खाना खाते हुए नजर आईं. 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

Read More
{}{}