trendingNow12788306
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फराह खान के कुक चले इंटरनेशनल ट्रिप पर, खुशी से एयरपोर्ट पर दिलीप ने पैप्स को बांटी मिठाई, वीडियो वायरल

Farah Khan Cook: कोरियोग्राफर- डायरेक्टर फराह खान का कुक इन दिनों काफी ज्यादा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. फराह खान कुक दिलीप के साथ अपने व्लॉग में दिखती हैं. अब दिलीप अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं. 

फराह खान
फराह खान
Kajol Gupta |Updated: Jun 05, 2025, 03:50 PM IST
Share

Farah Khan Cook: कोरियोग्राफर- डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर सुर्खियों में हैं. वह अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग व्लॉग बनाती हैं. फराह खान की वीडियोज के वजह से उनका कुक दिलीप भी चर्चाओं में आ गया हैं. व्लॉग में फराह दिलीप के साथ काफी मजाक-मस्ती भी करती हैं. कुक दिलीप के साथ फराह की वीडियोज को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. कुक दिलीप की पॉपुलैरिटी बीते कुछ वक्त से काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके वजह से दिलीप भी काफी खुश हैं. फराह खान के वजह से दिलीप की लाइफ में एक बहुत बड़ा और खास पल आया है. जिसके वजह से दिलीप काफी खुश हैं. 

पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे दिलीप
दरअसल, फराह खान के कुक दिलीप अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं. हाल ही में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंची. वहां पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैप्चर कर लिया. दिलीप अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप को लेकर काफी खुश हैं. इस दौरान उन्होंने पैप्स को फराह खान के साथ मिलकर मिठाई भी खिलाई. दिलीप के चेहरे पर भी एक प्यारी सी बड़ी सी स्माइल देखने को मिली. फराह और दिलीप की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फैंस कर रहे कमेंट्स
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं. फैंस कोरियोग्राफर के इस स्वीट जेस्चर से काफी खुश हैं. कई फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग मजे में मीम वाली भाषा में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा कि 'कोरियोग्राफर ने तो सचमुच दिलीप को सड़क से उठाकर सीधा स्टार बना दिया.'

हाल ही में बड़े चैनल पर सब्सक्राइबर
बता दें कि कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब पर चैनल पर काफी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. हालांकि ये सब्सक्राइबर्स अभी हाल ही में कुछ वक्त पहले बढ़े है. फराह के व्लॉग में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी नजर आते हैं. फराह के साथ सेलिब्रिटी भी अपनी पर्सनल लाइफ के मजेदार किस्से सुनाते हैं. गौरतलब है कि फराह के यूट्यूब पर करीब एक साल में 1 मिलियन सब्सक्राइबर आए हैं. उनका यूट्यूब चैनल काफी तेजी से फैंस को अपनी ओर खींच रहा है.   

Read More
{}{}