Farah Khan: बॉलीवुड कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर ब्लॉग शेयर करती रहती हैं. उनके नए ब्लॉग का फैंस को भी काफी इंतजार रहता है. हाल ही में उन्होंने अपने कुक दिलीप के साथ एक नया ब्लॉग शेयर किया है, जिसे फैंस काफी प्यार कर रहे हैं. इस ब्लॉग में फराह खान ने एक्टर सनी सिंह को भी बुलाया है. इस ब्लॉग की शूटिंग फराह खान ने अपने घर या एक्टर के घर नहीं, बल्कि शेफ विकास खन्ना के स्टूडियो किचन में की. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि फराह खान के घर की मरम्मत की जानी है.
आपके ढाई किलो के हाथ नहीं हैं?
ब्लॉग के शुरुआत में दिलीप फराह खान पर रसोई के एयर कंडीशनर ठीक करने में देरी करने और घर की मरम्मत के लिए पैसे खर्च करने के लिए बोलता है. फिर वे अपने मेहमान सनी सिंह की मेजबानी के लिए स्टूडियो किचन बुक करने का फैसला करते हैं. जब एक्टर उन्हें स्टूडियो किचन में देखता है, तो उत्साहित दिलीप पूछता है, कि 'आपके ढाई किलो के हाथ नहीं हैं?' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह जवाब देती हैं कि 'तेरे को शर्म नहीं आई?. सनी सिंह दिलीप को अपनी फिल्मों का नाम बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन दिलीप को कोई भी याद नहीं आता, वे कहते हैं कि 'मैंने सनी देओल की गदर देखी है.'
वहीं ब्लॉग में आप आगे दिखते हैं कि तीनों खाना बनाने के लिए विकास खन्ना के स्टूडियो किचन में जाते हैं, जहां सनी सिंह बताते हैं कि उन्हें गैस स्टोव से डर लगता है और उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे जलाया जाता है. एक्टर ने यह भी बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं, जिस पर फराह खान जवाब देती हैं कि 'आप एक भयानक एक्टर हैं.' इसके बाद तीनों मिलकर लस्सी और पनीर भुर्जी बनाते हैं, जिससे फराह ज्यादा प्रभावित नहीं होतीं और फराह उनसे कहती हैं कि अगली बार वह उसे घर पर बुलाकर कुछ अलग तरह से खाना बनाए.
ब्लॉग के आखिर में फराह सनी दिलीप को पंजाबी सिखाती हैं, जो पंजाबी में सैलरी मांगना सीखता है. दिलीप फिर अपनी सैलरी में बढ़ोतरी की मांग करता है, जिससे सनी सिंह को यह जानने की उत्सुकता होती है कि उसे कितनी सैलरी मिलती है. फराह कहती हैं कि अगर मैं तेरे को बोलूंगी न इसकी पगार कितनी है तो रोहित तेरे को छोड़ के मेरे पास आ जाएगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.