trendingNow12855740
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

साथ किया काम, एक-दूसरे की हैं अच्छी दोस्त, फिर भी इस मामले में दीपिका का सपोर्ट नहीं करतीं फराह खान?

Farah Khan: फराह खान और दीपिका पादुकोन ने दो फिल्मों में साथ काम किया. इतना ही नहीं, दोनों काफी अच्छी दोस्त भी हैं, लेकिन हाल ही में फराह ने अपने पॉडकास्ट में इनडायरेक्टली कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया. काफी लोगों का तो ये भी मानना है कि वो दीपिका पर तंज कस रही हैं. 

इस मामले में दीपिका पादुकोण का सपोर्ट नहीं करतीं फराह खान
इस मामले में दीपिका पादुकोण का सपोर्ट नहीं करतीं फराह खान
Vandana Saini|Updated: Jul 26, 2025, 10:21 AM IST
Share

Farah Khan Deepika Padukone: बॉलीवुड में इन दिनों वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसकी शुरुआत तब हुई जब ये खबर आई कि दीपिका पादुकोण ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मेगा बजट फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी. बताया गया कि दीपिका ने सिर्फ 8 घंटे की शूटिंग की शर्त रखी थी, जिससे फिल्ममेकर्स सहमत नहीं हुए. इसके बाद मेकर्स ने एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म में लीड रोल के लिए चुन लिया. 

दीपिका की इस मांग के बाद इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसको लेकर कई स्टार्स ने अपनी बात भी रखी. कई सितारों ने दीपिका का सपोर्ट किया. इसी बीच फराह खान ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया. वे अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए एक्ट्रेस राधिका मदान से मिलने पहुंची थीं. बातचीत में राधिका ने अपने पहले शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि शूटिंग कितनी लंबी चलती थी. 

क्या फराह ने दीपिका पर कसा तंज? 

उन्होंने बताया कि कैमरा ऑन होते ही उन्हें सिक्योरिटी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्हें जल्द ही शो मिल गया और नॉन-स्टॉप 48 से 56 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ी थी. इस पर फराह खान ने हंसते हुए कहा, '8 घंटे की शिफ्ट नहीं रही होगी, मैं समझ सकती हूं?'. जब राधिका ने लंबी शूटिंग की बात मानी, तो फराह ने कहा, 'ऐसे तपके ही तो सोना बनता है'. फराह के इस कमेंट को दीपिका की 8 घंटे वाली डिमांड से जोड़कर देखा जा रहा है. 

‘महावतार नरसिम्ह’ या ‘हरि हर वीरा मल्लू’... ‘सैयारा’ को टक्कर देने आईं 2 बड़ी फिल्में, किस की गूंजी दहाड़, किसा हुआ बुरा हाल

कई सेलेब्स ने किया दीपिका का सपोर्ट

इससे ये साफ है कि फराह ज्यादा काम करने को गलत नहीं मानतीं. दीपिका की ओर से रखी गई 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर फिल्म इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है. कुछ लोग इसे सही मान रहे हैं तो कुछ इससे असहमत हैं. मणिरत्नम, अनुराग बसु, विक्रांत मैसी और रश्मिका मंदाना जैसे कई सितारों ने दीपिका का सपोर्ट किया. उनका मानना है कि हेल्थी वर्क-लाइफ बैलेंस जरूरी है और लंबे समय तक शूटिंग करने से नुकसान हो सकता है.

दोनों के बीच है गहरी दोस्ती 

बता दें, फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. फराह ने साल 2007 में दीपिका को फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से लॉन्च किया था. तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती बनी हुई है. फराह कई बार बता चुकी हैं कि दीपिका की मेहनत और टैलेंट ने उन्हें हमेशा इंप्रेस किया है. हालांकि, इस बार फराह के बयान को अलग नजरिए से देखा जा रहा है, जो शायद उनके और दीपिका के रिश्ते को लेकर कुछ सवाल भी खड़े करता है.

Read More
{}{}