trendingNow12791622
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Farah Khan Vlog: फराह खान के कुक दिलीप ने विजय माल्या पर कही ऐसी बात, उड़ गए होश... गेमिंग की दुनिया देख चकराया सिर

Farah Khan Vlog: फराह खान के व्लॉग्स इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं. इनके जरिए फराह के कुक दिलीप भी काफी मशहूर हो चुके हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से दिलीप को एक व्लॉग में देखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी बातों से फिर इसे दिलचस्प बना दिया.

Farah Khan Vlog: फराह खान के कुक दिलीप ने विजय माल्या पर कही ऐसी बात, उड़ गए होश... गेमिंग की दुनिया देख चकराया सिर
Bhawna Sahni|Updated: Jun 08, 2025, 06:56 AM IST
Share

Farah Khan Vlog: मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों व्लॉग्स को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहने लगी हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर फराह के साथ अक्सर उनके कुक दिलीप को भी देखा जाता है. दिलीप की मासूमियत और बेबाक अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी सादगी और मजेदार बातों की वजह से वह लोगों के चहेते बन गए हैं. फराह के व्लॉग्स को उनकी होस्टिंग, मेहमानों और खासतौर पर दिलीप की वजह से बहुत पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक बार फिर से दिलीप को फराह के व्लॉग में देखा गया, हालांकि, इस बार वह उस वक्त हैरान नजर आए जब उन्हें पता चला कि आजकल के गेमर्स भी कितनी कमाई कर रहे हैं.

S8UL गेमर्स के साथ फराह ने बनाया व्लॉग
दरअसल, हाल ही में फराह खान और दिलीप ने नवी मुंबई में S8UL गेमर्स कलेक्टिव के शानदार ऑफिस का दौरा किया. इस दौरान दोनों यहां एक मजेदार व्लॉग भी शूट किया. जैसे ही वे वहां पहुंचे, उन्हें गैराज में ढेर सारी लग्जरी गाड़ियां और बाइक्स नजर आईं. दिलीप एक कावासाकी बाइक पर चढ़ गए और एक पीली पोर्श कार की तारीफ करने लगे. घर के अंदर जाते हुए फराह ने मजाक में कहा, 'ये गेमर्स तो हम से भी ज्यादा कमा रहे हैं!'

पायल गेमिंग ने खींचा ध्यान
S8UL गेमर्स कलेक्टिव एक ऐसी जगह है जहां कई प्रोफेशनल गेमर्स और स्ट्रीमर्स एक ही छत के नीचे साथ रहकर काम करते हैं. इस व्लॉग में S8UL के को-फाउंडर गोल्डी भी नजर आए, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान पायल गेमिंग ने खींचा. बता दें कि पायल भारत की सबसे बड़ा गेमिंग यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिनके 43 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

पायल से फर्ल्ट करते दिखे दिलीप

व्लॉग में दिलीप ने स्क्रिप्ट की मांग की मुताबिक पायल के साथ मजाक में फ्लर्ट भी किया और कहा कि वे भी गेमर बनना चाहते हैं. उन्होंने पायल से पूछा कि वह कितना पैसा कमा लेती हैं? इतना ही नहीं, दिलीप ने पायल के साथी गेमर्स से भी उनकी कमाई के बारे में बेबाकी से सवाल किए. उधर, फराह एक वॉक-इन क्लोसेट देखकर हैरान रह थीं, जो ढेर सारे स्नीकर्स से भरा था. फराह ने मजाक में कहा, 'मैं इस व्लॉग से अपने बेटे के लिए ब्राउनी पॉइंट्स कमा रही हूं. ये बच्चे कितना कमा रहे हैं, हम तो इनके सामने कुछ भी नहीं कमाते.'

दिलीप की गलती से मजेदार बना व्लॉग
व्लॉग में फराह और दिलीप ने एक 10 मिनट का कुकिंग गेम खेला, जिसमें उन्हें नूडल्स बनाने थे. दोनों ने अलग-अलग टीमें बनाईं. इस दौरान दिलीप को एक चैलेंज दिया गया कि अगर वे हार गए, तो उन्हें अपने नूडल्स में और मिर्च डालनी पड़ेगी. एक गेमर ने दिलीप से BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) का फुल फॉर्म पूछा, लेकिन दिलीप ने कुछ गलत सुन लिया और जवाब में कहा, 'विजय माल्या तो चोर है!' दिलीप का यह जवाब अनस्क्रिप्टेड था, जिसकी वजह से यहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. फराह हंसते हुए किचन से बाहर चली गईं और लिविंग रूम में अकेले हंसने लगीं. गेमर ने दिलीप से पूछा, 'आपने सुना क्या?' इस मजेदार पल ने व्लॉग को और भी दिलचस्प बना दिया. अब फराह का ये व्लॉग भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Read More
{}{}