Pak celebs removed from posters and music apps: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन की वजह से बॉलीवुड में बॉलीवुड कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लग चुका है. अली फजल, माहिरा खान, फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा होकेन समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब इंडिया में नहीं खुलते हैं. पाकिस्तानी कलाकारों के गानों और फिल्मों पर रोक भी लगाई गई है. हाल ही में फवाद खान की नई बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' पर जमकर हंगामा भी हुआ था. बता दें कि अब पाकिस्तानी कलाकारों को उनकी बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स से हटा दिया गया है. वहीं म्यूजिक एप्स ने भी इन कलाकारों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.
म्यूजिक एप्स से भी मिट गए नामोनिशान
कई म्यूजिक ऐप्स हैं जहां पर पाकिस्तानी कलाकारों की तस्वीरों को हटा दिया गया है. बता दें कि हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' , शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और आलिया भट्ट की 'कपूर एंड सन्स' के गाने इन ऐप्स पर मौजूद हैं. ऐप्स के गानों में पहले पाकिस्तानी कलाकार मावरा होकेन, माहिरा शर्मा और फवाद खान नजर आ रहे थे, लेकिन अब इनके नामोनिशान मिटा दिए गए हैं.
Fawad Khan from Kapoor and Sons as well, it's now just Kapoor and Son lmao https://t.co/WLP8b9Oxh3 pic.twitter.com/0HDMxuhxuS
— sohom (@AwaaraHoon) May 12, 2025
'तुमने आज सारी इज्जत...', मां की 1 गलती से ट्रोल हो रही हैं Alia Bhatt, ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल
ओटीटी से हटाए गए पाकिस्तानी ड्रामा
बीते दिनों ही भारत सरकार की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कटेंट को हटाए जाने के निर्देश भी मिले. बता दें कि बीते हफ्ते भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम में हुए नरसंहार का जवाब दिया. भारत की ओर से पाकिस्तान के कई आतंकी अड्डों को एयर स्टाइक के जरिए तबाह किया गया. इस पर पाकिस्तानी कलाकारों ने बवाल मचाते हुए कायरता की निशानी बोला था. इसमें फवाद खान, माहिरा खान और मावरा होकेने के नाम तो सबसे ऊपर हैं. इन कलाकारों ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया और इसी वजह से अब इनकी खूब फजीहत भी हो रही है. सोशल मीडिया पर भारत के तमाम कलाकारों ने इन कलाकारों की खूब निंदा की.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.