bhishek Bachchan On His Divorce Rumours: दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन काफी समय से पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपने रिश्तों और तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले साल 2024 में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों के अलग-अलग पहुंचने के बाद लोगों ने दोनों के रिश्तों को लेकर ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
हालांकि, अब तक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. वहीं, अब अभिषेक ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि, 'मैं एक खुशहाल परिवार के पास घर लौटता हूं'. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या इस तरह की अफवाहों और बाहरी बातों को अपने परिवार पर असर नहीं डालने देतीं.
तलाक की अफवाहों पर आया अभिषेक का रिएक्शन
अभिषेक ने ये भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन और अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या, दोनों ही ये तय करती हैं कि बाहर की दुनिया की बातें उनके घर के अंदर न आएं. उन्होंने कहा, 'एक बात तो तय है, मेरी मां और अब मेरी पत्नी, दोनों ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि घर का माहौल शांत और खुशहाल बना रहे'. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफवाहों और सोशल मीडिया पर चल रही बातों से उनके परिवार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता.
सोशल मीडिया की अफवाहों ने नहीं पड़ता फर्क
अपने हालिया इंटरव्यू में अभिषेक ने सोशल मीडिया की अफवाहों को भी सीरियस न लेने की बात कही. उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में पला-बढ़ा हूं, इसलिए मुझे पता है कि किस बात को सीरियस से लेना है और किसे नहीं. सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इससे मैं प्रभावित नहीं होता'. अभिषेक का मानना है कि वे अफवाहों को लेकर बैलेंस व्यू रखते हैं. बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी और उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है.
इस वजह से लगाए जा रहे कयास
हालांकि, बीते कुछ महीनों से उनके रिश्ते में दूरियों की खबरें बार-बार सामने आ रही थीं. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचने के अलावा बेटी आराध्या के बर्थडे की तस्वीरों में भी बच्चन परिवार नजर नहीं आया. इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के रेड कारपेट लुक के दौरान भी अभिषेक की गैरमौजूदगी ने लोगों को और सोचने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.