trendingNow12634248
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

5 साल बाद वापसी कर रहा ये फ्लॉप हीरो, देगा 2025 में सबसे बड़ी हिट! आधे किए टिकट के दाम; देने होंगे बस 149 रुपये

बॉलीवुड का ये फ्लॉप हीरो 5 साल बाद एक बार फिर धांसू फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहा हैं. इस एक्टर की फिल्म इस फ्राइडे थिएटर में रिलीज हो रही है. धड़ाधड़ फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग हो रही हैं. इस फिल्म की टिकट दर्शकों को केवल 149 रुपये में मिल रही हैं. ये साल 2025 की पहली हिट फिल्म भी बन सकती है.     

Himesh Reshammiya
Himesh Reshammiya
Kajol Gupta |Updated: Feb 06, 2025, 01:35 PM IST
Share

दर्शकों को फिल्में देखना काफी पसंद होता है. हर हफ्ते थिएटर में फिल्में रिलीज होती रहती है. ऐसे में दर्शक भी सोच में पड़ जाते है कि कौन सी फिल्म को थिएटर में देंखे और कौन सी फिल्म को छोड़ दे. ऐसे में जब दर्शकों को मौका मिलें कि थिएटर में फिल्म देखने के लिए फिल्म की टिकटें भी सस्ते में मिले तो कौन नहीं जाना चाहेगा. इस फ्राइडे थिएटर में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म रिलीज होने जा रही है. हिमेश के साथ फिल्म में कॉरियोग्राफर प्रभु का भी जलवा देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर के आने के बाद से ही इस फिल्म के डायलॉग और वन लाइनर लोगों को काफी पसंद आ गए हैं. अब देखना ये होगा कि क्या ये फिल्म बॉलीवुड की साल 2025 की पहली हिट फिल्म बनेगी या नहीं!  

काफी सस्ते में मिल रही टिकट 
दरअसल, हम बात कर रहे है फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) की. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया एक्टिंग में लंबा ब्रेक लेने के बाद नजर आएंगे. हिमेश की ये फिल्म ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि इस फिल्म की टिकट दर्शकों के लिए काफी सस्ती रखी गई है. जिसके वजह से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ थिएटर में उमड़ सकती है. तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

केवल 149 रुपये में मिल रही फिल्म की टिकट 
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि हिमेश रेशमिया वर्सेस प्रभुदेवा. बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) की एडवांस बुकिंग भी स्टार्ट - अराइव्स इन फ्राइडे. वहीं शेयर किए गए फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि फिल्म की टिकट महज 149 रुपए में. एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और लोग हिमेश रेशमिया का जलवा देखने के लिए जमकर टिकट खरीद रहे हैं. 

बन सकती है साल 2025 की पहली हिट!
बता दें कि इस फिल्म की टिकट कम रखने से फिल्म मेकर्स को अच्छा खासा फायदा हो सकता है. टिकट कीमत कम रखने का आइडिया दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के डायलॉग फैंस को अभी से काफी पसंद आ रहे है. इन डायलॉग पर जमकर मीम्स भी बन रहे है. हिमेश लंबे समय के बाद इस फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं. कम कीमत पर टिकट रखना का आइडिया काम करेगा या नहीं ये रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. कम टिकट कीमत होने के वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस र साल 2025 की पहली हिट फिल्म भी साबित हो सकती है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}