trendingNow12783880
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'आज भी मुझे वो शब्द ...' ये क्या कह गईं पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, बयान हो रहा वायरल

पूर्व मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि मिस वर्ल्ड का आखिरकार मिशन क्या होता है.

मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर
Shipra Saxena|Updated: Jun 02, 2025, 09:06 PM IST
Share

Manushi Chhillar on Miss World: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने खिताब जीतने से लेकर मिस वर्ल्ड मंच पर जज बनने तक के अपने शानदार सफर के बारे में बातचीत की. एक्ट्रेस ने कहा कि मिस वर्ल्ड का मिशन सिर्फ तारीफ बटोरना नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का मूल मंत्र
मानुषी ने आगे कहा- 'ब्यूटी विद ए पर्पस' मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का मूल मंत्र है, यानी सिर्फ बाहरी सुंदरता नहीं, बल्कि एक बड़े मकसद के लिए काम करना. वह बताती हैं कि जब वह 20 साल की थीं, तब उन्होंने इस मंच पर हिस्सा लिया था.उनके पास एक सपना और एक प्रोजेक्ट था, जिसे उन्होंने वहां पेश किया. 'ब्यूटी विद ए पर्पस' ही मिस वर्ल्ड की आत्मा है. यहां जितने भी लोग आते हैं, उनकी आंखों में भी सपने होते हैं.'

बदलाव की चिंगारी है

प्रतियोगिता से जुड़ी बातों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया,'आज भी मुझे वो शब्द याद हैं कि 'क्या अंधेरे में एक दीया जलाना, बिल्कुल न देखने से बेहतर नहीं है? मैं बस यही कहना चाहती हूं कि यही मिस वर्ल्ड का मिशन है. जब हम इन सभी अद्भुत महिलाओं को मंच पर देखते हैं, तो गर्व होता है. वे केवल प्रशंसा के लिए नहीं आई हैं. वे यहां बदलाव की चिंगारी जलाने आई हैं.'

कमल हासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, फाड़े 'ठग लाइफ'फिल्म के पोस्टर, क्या है मामला?

 

2017 में जीता था ताज

उन्होंने बताया, 'मिस वर्ल्ड का मिशन यही है कि ये प्रतियोगी सिर्फ तारीफ बटोरने नहीं आतीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करती हैं. वे अपने विचारों और प्रोजेक्ट्स के जरिए दुनिया में एक नई रोशनी फैलाने की कोशिश करती हैं.'आपको बता दें, मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. मानुषी ने पीरियड ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' से एक्टिंग जगत में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 'संयोगिता' का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कॉमेडी-ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और एक्शन ड्रामा 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई दीं. मानुषी छिल्लर 'तेहरान' समेत कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}