Shah Rukh Khan Gauri: शाहरुख खान और गौरी (Gauri Khan) को बॉलीवुड को मोस्ट पॉपुलर और पॉवरफुल कपल कहा जाता है. इन दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 में शादी की थी. यानी कि दोनों की मैरिज को 34 साल हो गए हैं. जहां गौरी अपने बिजनेस में बिजी रहती हैं तो वहीं किंग खान अपनी फिल्मों की वजह से काफी टाइट शिड्यूल रहता है. ऐसे में गौरी खान से शाहरुख खान को लेकर ऐसा सवाल पूछा गया जिसे सुनने के बाद गौरी शॉक्ड हो गईं. ये सवाल था कि अगर शाहरुख ने उन्हें धोखा दिया तो वो क्या करेंगी. इस सवाल का जवाब गौरी ने ऐसा दिया जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
अगर शाहरुख ने दिया धोखा तो...
करण जौहर बॉलीवुड के ऐसे शख्स हैं जिनकी ज्यादातर सेलेब्स से बनती है. फिर चाहे वो शाहरुख खान हों या फिर गौरी खान. करण जौहर ने साल 2005 में अपने शो गौरी से शाहरुख खान को लेकर सवाल किया था कि क्या कभी शाहरुख के आसपास रहने वाली महिलाओं से इनसिक्योर फील करती हैं. या फिर अगर कभी शाहरुख उन्हें धोखा दे तो वो क्या करेंगी?
गौरी का शानदार जवाब
इस सवाल को जवाब देते हुए गौरी ने कहा- 'मुझे इस तरह से सवाल बिल्कुल नहीं पसंद. लेकिन क्योंकि तुमने पूछा है तो...जब लोग मुझसे ये सवाल पूछते हैं तो मैं बिल्कुल चुप हो जाती हूं. मैं सच में चिढ़ जाती हूं, खैर...मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगर हमें साथ नहीं रहना है और अगर उसे किसी और के साथ रहना है, तो भगवान, मुझे भी किसी और को ढूंढ़ने दो. मुझे उम्मीद है कि वह सुंदर होगा.यह सच है.'
मुझे किसी और के साथ...
गौरी ने आगे कहा- 'मैं भगवान से यही प्रेयर करती हूं और यही चाहती हूं. मुझे लगता है कि अगर उसे किसी और के साथ रहना है. वो अगर किसी और के साथ रहना चाहता है, तो फिर मैं उसके साथ नहीं रहना चाहूंगी. मैं कहूंगी...ठीक है बढ़िया., मुझे किसी और के साथ आगे बढ़ने दो.'
खूबसूरत लव स्टोरी
गौरी और शाहरुख खान की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत है. ये दोनों अलग धर्म के है. लेकिन दोनों के बीच कभी भी धर्म की दीवार नहीं आई. इनके तीन बच्चे हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम. वर्कफ्रंट की बात करें शाहरुख खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान होंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी होंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण कैमियों में नजर आएंगी. हालांकि सितारों को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.