Gauri Khan Facts: गौरी खान शाहरुख खान की वाइफ होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर, रेस्तरां ओनर और 'माय लाइफ इन डिजाइन' की राइटर भी हैं. शाहरुख जब भी गौरी के बारे में बात करते हैं, तारीफ ही करते दिखाई देते हैं. फैंस भी गौरी को पसंद करते हैं क्योंकि उन्होंने शाहरुख को तब चुना था, जब अभिनेता के पास कुछ भी नहीं था. इसके साथ-साथ गौरी के फैशन सेंस की भी बहुत तारीफ होती है. हाल ही में उन्होंने अपने डेली रूटीन के बारे में बात करते हुए एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. आइए जानते हैं इस बारे में.
रोजाना 10 बजे उठती हैं गौरी खान
'कर्ली टेल्स' के साथ बातचीत करते हुए गौरी खान ने अपनी दिनचर्या के बारे में बात की. गौरी कहती हैं, "मैं जल्दी उठने वाले लोगों में से नहीं हूं. क्योंकि रात को सभी जाग रहे होते हैं. तो मैं 10 बजे तक उठ जाती हूं." बता दें कि शाहरुख और गौरी के घर मन्नत में अक्सर अलग-अलग लोगों और सितारों को देखा जाता है. वो एक बिजनेसवुमन भी हैं. ऐसे में उनका शेड्यूल ऐसे सेट हो गया है कि वो रोजाना लेट उठती हैं.
बच्चों के साथ समय बिताना करती हैं पसंद
इसके बाद गौरी ने काम और बच्चों की परवरिश को मैनेज करने के बारे में भी बताया. गौरी बताती हैं कि वो सुबह की कॉफी, जिम और दोपहर के खाने के बाद काम पर लग जाती हैं. अबराम दोपहर 3 बजे तक स्कूल से घर लौटते हैं और गौरी इस दौरान उनके साथ समय बिताना पसंद करती हैं.
इसके बाद वो अपने सारे काम निपटाती हैं और रात के खाने तक फिर घर वापिस आ जाती हैं. इससे उनका काम भी हो जाता है और वो घर पर भी ध्यान दे पाती हैं. बता दें कि गौरी अपने सभी बच्चों के बहुत करीब हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.