Genelia D'Souza On Her Comeback: 22 साल पहले 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने 10 साल बाद मराठी फिल्म 'वेड' से जबरदस्त वापसी की, जिसमें वो अपने पति रितेश देशमुख के साथ नजर आ रही हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट भी हुई और 'सैराट' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बनी. लेकिन इतने सालों बाद उनके लिए वापसी करना आसान नहीं था. हाल ही में उन्होंने अपने वापसी को लेकर खुलकर बात की.
उन्होंने बताया कि 10 साल बाद फिल्मों में लौटने पर कई लोगों ने डिसकैरेज किया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनकी वापसी को फैंस ने खूब पसंद किया. 'एल इम्पैक्ट' के पैनल डिस्कशन में जेनेलिया ने सफलता और असफलता पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'हम सफलता को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं और असफलता से डरते हैं, जबकि असली मायने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के इरादे और मेहनत रखते हैं'.
10 साल बाद 'वेड' से की सफल वापसी
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 10 साल बाद वापसी का सोचा तो लोगों ने कहा कि अब उनकी फिल्म नहीं चलेगी. लेकिन उनकी फिल्म 'वेड' ने ये साबित कर दिया कि दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. अपने ब्रेक के दौरान जेनेलिया ने अपनी पर्सनल लाइफ और बच्चों पर ध्यान दिया. उन्होंने बताया कि रितेश हमेशा उनके फैसलों में साथ रहे. उन्होंने कहा, 'रितेश ने हमेशा कहा कि हमें अपने बच्चों को काबिल बनाना है'. इसके अलावा, उन्होंने अपने खान-पान में बदलाव किया.
क्या है 'इमेजिन मीट्स'?
जेनेलिया ने बताया कि इस बदलाव ने उन्हें इमेजिन मीट्स की शुरुआत करने की प्रेरणा दी. 'इमेजिन मीट्स' जेनेलिया और रितेश देशमुख द्वारा शुरू किया गया प्लांट-बेस्ड मीट ब्रांड है. इसका मकसद लोगों को हेल्दी और सस्टेनेबल खाने के ऑप्शन देना है. जेनेलिया ने बताया, 'जो लोग हफ्ते में 5 दिन मांस खाते हैं लेकिन 2 दिन शाकाहारी ऑप्शन अपनाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है'. उन्होंने ये भी कहा कि शाकाहारी प्रोटीन के अच्छे ऑप्शन बहुत कम हैं, इसलिए उन्होंने ये स्टार्टअप शुरू किया.
फिल्मों में दोबारा दिखेंगी जेनेलिया
अपनी शानदार वापसी के बाद अब जेनेलिया बॉलीवुड में भी फिर से नजर आएंगी. वे आमिर खान के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. ये फिल्म स्पेनिश मूवी 'चैंपियंस' पर आधारित होगी. इसे 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है. उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. जेनेलिया का मानना है कि अपने फैसले खुद लेने चाहिए और दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने अपने अनुभव से ये साबित किया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.