Priyanka Chopra Mom Madhu Chopra Reveals: ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बानने वाली प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अपनी जिंदगी में नेगेविटी को आने नहीं देती. उन्होंने कहा कि प्रियंका इस मामले में अपने पिता अशोक चोपड़ा की तरह हैं. मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका ने अब तक सिर्फ एक ही इंसान से नाता तोड़ा है और वो भी इसलिए क्योंकि वो इसका हकदार था.
उन्होंने ये भी बताया कि प्रियंका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपने पिता से ज्यादा बातें किया करती थीं, जबकि वो खुद इन मामलों से अनजान रहती थीं. मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका नेगेटिव चीजों को पॉजिटिव तौर पर बदलने की कला अपने पिता से सीखीं. उन्होंने कहा, 'उनके पिता कभी भी नेगेविटी को बढ़ावा नहीं देते थे. अगर उन्हें कुछ बुरा लगता था, तो वे म्यूजिक में खुद को खो देते थे. प्रियंका भी ऐसी ही हैं. जब उन्हें कुछ बुरा महसूस होता है, तो वो अपने कमरे में जाकर कुछ समय बिताती हैं.
नेगेटिविटी को पॉजिटिविटी में बदलने की है कला
उन्होंने बताया, 'इसके बाद वो बिल्कुल अलग एनर्जी के साथ बाहर आती हैं'. मधु ने बताया कि जीवन में कई लोग नापसंद करने वाले मिलते हैं, लेकिन हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिए. मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि प्रियंका हर तरह की स्थिति को संभाल सकती हैं, लेकिन अगर उन्हें कोई पसंद नहीं आता तो वो उससे दूरी बना लेती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर प्रियंका को किसी से कोई समस्या हो और वो ठीक न हो सके, तो वो उस इंसान को पूरी तरह से अपनी जिंदगी से निकाल देती हैं. लेकिन ये बहुत कम होता है'.
अभी भी जिंदा है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर फैल गई थी मौत की झूठी खबर, फैंस देने लगे थे श्रद्धांजलि
6 साल किया था किसी शख्स को डेट
मधू ने आगे बताया, 'अब तक सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है और वो इंसान इसके लायक था'. हालांकि, मधु को ये नहीं पता कि प्रियंका किस शख्स की बात कर रही थीं जब उन्होंने अपने 6 साल के रिश्ते के बारे में बताया था. प्रियंका के पुराने रिश्तों पर बात करते हुए मधु चोपड़ा ने कहा कि उनकी बेटी ने कभी अपने दुख को खुलकर नहीं दिखाया. उन्होंने कहा, 'हर रिश्ता अच्छा या बुरा होता है, लेकिन प्रियंका ने कभी अपने दर्द को सामने नहीं आने दिया. वो हमेशा अपने काम में बिजी रहती थी'.
पिता से बताती थीं दिल की बात
उन्होंने आगे बताया, 'अगर उनके पिता होते, तो शायद वो उनसे अपने दिल की बात कहतीं, लेकिन मुझसे वो इस तरह की बातें नहीं करती थीं'. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्रियंका को रिश्तों के मामले में सलाह दी? तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'बहुत बार! जैसे मेरे पिता मुझे कहते थे, वैसे ही मैंने भी प्रियंका से कहा कि मुझे कोई भी लड़का उसके लिए सही नहीं लगता था'. मधु चोपड़ा ने ये भी बताया कि उन्हें प्रियंका के ज्यादातर रिलेशनशिप पसंद नहीं आते थे.
साथ काम करने वालों को करती थीं डेट
उन्होंने बताया, 'उनके रिश्तों के बारे में चलने के बाद वो सोचती थीं कि उनकी बेटी को इससे बेहतर मिल सकता है'. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पहले लगातार एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में चली जाती थीं. उन्होंने कहा था, 'मैंने खुद को कभी ब्रेक नहीं दिया. मैं हमेशा उन्हीं लोगों को डेट करती थी, जिनके साथ मैं काम करती थी. मुझे लगता था कि रिश्ता ऐसा ही होना चाहिए और मैं लोगों को अपने ख्यालों में फिट करने की कोशिश करती थी. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद को समय देना चाहिए'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.