trendingNow12589740
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Golden Globes 2025 Winners: पायल कपाड़िया की फिल्म के हाथ से निकला गोल्डन अवॉर्ड, इस फिल्म ने दी मात

Golden Globes 2025: 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट जारी हो गई है. वहीं, पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' ये अपने नाम नहीं कर सकी. चलिए बताते हैं कि किस फिल्म ने दी इस ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम करने वाली फिल्म को मात दी. 

Golden Globes 2025 Winners List
Golden Globes 2025 Winners List
Vandana Saini|Updated: Jan 06, 2025, 12:19 PM IST
Share

Golden Globes 2025 Winners: 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में हो रही है. साथ ही इस इवेंट को कॉमेडियन निकी ग्लेजर होस्ट कर रही हैं. साथ ही भारत में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स लाइव स्ट्रीमिंग केवल Lionsgate Play पर हो रही है.  इस अवॉर्ड में भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' भी बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर - नॉन इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नॉमिनेट हुई थी. हालांकि, वो इन दोनों ही अवॉर्ड्स को अपने नाम नहीं कर पाई. 

लेकिन एक भारतीय फिल्म का यहां तक पहुंचा भी एक बड़े गर्व की बात है. इस बार Emilia Pérez ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इस फिल्म ने न केवल 'बेस्ट मोशन पिक्चर (नोन-इंग्लिश लेंगवेज)' का अवार्ड जीता. बल्कि ये 'बेस्ट परफोर्मेंस बाई एन एक्ट्रेस इन ओ सपोर्टिंग रोल इन एनी मोशन पिक्चर' और 'बेस्ट ओरिजनस सॉन्ग (मोशन पिक्चर)' कैटेगरी में भी विनर रही. 

2025 गोल्डन ग्लोब विनर्स की पूरी सूची यहां देखें-

- मोशन पिक्चर में सहायक भूमिका में बेस्ट एक्ट्रेस: ज़ो सल्डाना, 'एमिलिया पेरेज'

- टीवी सीरीज (कॉमेडी या म्यूजिकल) में बेस्ट एक्ट्रेस: जीन स्मार्ट, 'हैक्स'

- मोशन पिक्चर में सहायक भूमिका में बेस्ट एक्टर: कीरन कल्किन, 'ए रियल पेन'

- टीवी ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर: हिरोयुकी सनाडा, 'शोगुन'

- टीवी में सहायक भूमिका में बेस्ट एक्ट्रेस: जेसिका गनिंग, 'बेबी रेनडियर'

- टीवी में सहायक भूमिका में बेस्ट एक्टर: तदनोबू असानो, 'शोगुन'

- मोशन पिक्चर का बेस्ट स्क्रीनप्ले: पीटर स्ट्रॉफन, 'कॉनक्लेव'

- टीवी सीरीज (कॉमेडी या म्यूजिकल) में बेस्ट एक्टर: जेरेमी एलेन व्हाइट, 'द बियर'

- गैर-अंग्रेजी मोशन पिक्चर: 'एमिलिया पेरेज'

- लिमिटेड सीरीज/टीवी मूवी में बेस्ट एक्टर: कॉलिन फैरेल, 'द पेंगुइन'

- स्टैंड-अप कॉमेडी या टीवी में बेस्ट परफॉर्मेंस: एली वोंग, 'एली वोंग: सिंगल लेडी'

- लिमिटेड सीरीज/टीवी मूवी में बेस्ट एक्ट्रेस: जोडी फोस्टर, 'ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री'

- म्यूज़िकल या कॉमेडी फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस: डेमी मूर, 'द सब्सटेंस'

- म्यूजिकल या कॉमेडी फिल्म में बेस्ट एक्टर: सेबेस्टियन स्टैन, 'ए डिफरेंट मैन'

- बेस्ट निर्देशक (मोशन पिक्चर): ब्रैडी कॉर्बेट, 'द ब्रूटलिस्ट'

- बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर: 'फ्लो'

- सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट: 'विकेड'

- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (मोशन पिक्चर): 'एल माल', 'एमिलिया पेरेज'

- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (मोशन पिक्चर): ट्रेंट रेजनर और एटिकस रॉस, 'चैलेंजर्स'

- बेस्ट ड्रामा मोशन पिक्चर: 'द ब्रूटलिस्ट'

- ड्रामा फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस: फर्नांडा टोरेस, 'आई एम स्टिल हियर'

- ड्रामा फिल्म में बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी, 'द ब्रूटलिस्ट'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}