trendingNow12795263
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

गुड न्यूज, फिर मां बनी 'दृश्यम' एक्ट्रेस, बेटी को दिया जन्म, पूरा हुआ परिवार, फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक

Ishita Dutta Delivers Baby Girl: 'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर फिर खुशियों ने दस्तक दी है. वो एक बार फिर मां बन गई हैं. उन्होंने नन्ही परी को जन्म दिया है. 

इशिता दत्ता
इशिता दत्ता
Kajol Gupta |Updated: Jun 10, 2025, 09:43 PM IST
Share

Ishita Dutta-Vatsal Sheth Blessed with Baby Girl: 'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. कपल एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद इनका परिवार पूरा हो गया है. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. कपल पहले से एक बेटे के पेरेंट्स हैं जिसका नाम वायु है. अब इशिता के घर लक्ष्मी आई है. 

बेटी की दिखाई पहली झलक 
एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेट ने अपने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर कपल ने फैंस को गुड न्यूज शेयर की है और अपनी लक्ष्मी की झलक फैंस को दिखाई है. फोटो में आप देखेंगे कि इशिता अस्पताल के बेड पर बेटी को गोद में लिए दिख रही हैं और उन्होंने बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है. उनका बेटा वायु खुशी से अपनी बहन को देखना नजर आ रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हर कोई दे रहा बधाई
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा कि 'दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. अब हमारा परिवार पूरा हो गया है. हमें अब एक बेटी का आशीर्वाद मिला है.' हर कोई गुड न्यूज को सुनने के बाद काफी खुश है. फैंस और सेलेब्स हर कोई कपल को बधाई दे रहे हैं. बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस काफी खुश दिख रही है. 

साल 2023 में दिया था बेटे को जन्म 
तस्वीर पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'इतनी प्यारी तस्वीर है किसी की नजर न लगे. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई.' बता दें कि कपल ने साल 2017 में शादी की और साल 2023 में अपने पहले बच्चे वायु को जन्म दिया था और अब बेटी का साल 2025 में वेलकम किया है. बेटी के आने से सही मायने में परिवार पूरा हो गया है.  

Read More
{}{}