Govinda and Sunita Ahuja Marriage: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल हो चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक फैमिली फंक्शन के दौरान हुई थी. दरअसल, गोविंदा के मामा आनंद सिंह ने सुनीता की बहन से शादी हुई थी इसी दौरान दोनों मिले थे. उस समय गोविंदा बीकॉम के फाइनल ईयर में थे और सुनीता बी पढ़ाई कर रही थीं. पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया.
दोनों ने लगभग 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इस दौरान गोविंदा का फिल्मी करियर भी शुरू हो चुका था और वे तेजी से फेमस हो रहे थे. गोविंदा ने अपने फिल्म करियर शुरू करने के कुछ समय बाद ही 1987 में सुनीता से शादी कर ली थी. हालांकि, उन्होंने अपनी शादी को लगभग 2 साल तक सभी से छिपाकर रखा, क्योंकि प्रोड्यूसर्स को लगता था कि शादी की खबर उनकी फैन फॉलोइंग पर असर डाल सकती है. दोनों के दो बच्चे हुए बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा.
38 साल बाद उड़ी तलाक की अफवाहें
शादी के 38 साल बाद इसी साल की शुरुआत में दोनों के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ये खबरें सुनकर फैंस भी काफी परेशान हो गए थे. हालांकि, सुनीता ने इन अफवाहों को झूठा बताया था, लेकिन फिर भी चर्चा थमी नहीं. अब हाल ही में 'डेक्कन टॉक्स विद आसिफ' में सुनीता ने इन बातों पर खुलकर बात की और कहा कि उनकी शादी पर किसी की बुरी नजर लग गई है. सुनीता ने हंसते हुए कहा, 'पता नहीं किसकी नजर लग गई. मैं किसी को भी अपने पति को मुझसे दूर नहीं करने दूंगी'.
ऐसे हुई थी दोनों की शादी
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके पापा इस रिश्ते के खिलाफ थे. सुनीता ने बताया, 'मेरे पापा कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं. वो हमारी शादी में भी नहीं आए थे. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सब पता था और वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी बिजनेसमैन से हो'. सुनीता ने आगे बताया, 'मेरे पापा ने तो हॉलैंड में एक लड़का भी तय कर लिया था, लेकिन मेरा प्यार सच्चा था. मैं सिर्फ 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था. उस उम्र का प्यार कुछ अलग ही होता है'.
अपनी सास के करीब थी सुनीता आहूजा
उन्होंने आगे बताया, 'हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे'. सुनीता के मुताबिक, उन्होंने अपने दिल की सुनी और अपने प्यार को चुना, चाहे हालात जैसे भी रहे हों. सुनीता बताती हैं कि जहां उनके पापा इस शादी के खिलाफ थे, वहीं गोविंदा की मां ने हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने बताया, 'जब मैं गोविंदा से शादी करके उनके घर आई, तो वो अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे, लेकिन मुझे वो सब मंजूर था. आज भी मैं उसी घर में हूं, सिर्फ अपनी सास की वजह से'.
मां ने दी थी ये चेतावनी
सुनीता ने बताया कि उनकी सास निर्मला देवी ने एक बार गोविंदा से कहा था, 'चीची, अगर तू सुनीता को छोड़ देगा, तो भिखारी बन जाएगा'. बता दें, गोविंदा की मां निर्मला देवी का निधन हो चुका है. वे एक फेमस सिंगर और एक्ट्रेस थी, जिन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.