Govinda Secretary Shashi Prabhu Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा के करीबी और लंबे समय से उनके सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु ने 6 मार्च, 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दुखद खबर से गोविंदा बुरी तरह टूट गए. जैसे ही उन्हें ये खबर मिली, वो तुरंत प्रभु के घर पहुंचे. रात 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच गोविंदा का एक दिल झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे.
वीडियो में गोविंदा अपने आंसू पोछते और काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. अपने खास दोस्त को अंतिम विदाई देते समय वो फूट-फूटकर रो पड़े. उनके इस गहरे दुख को देखकर वहां मौजूद सभी लोग भी इमोशनल हो गए. शशि प्रभु के निधन की खबर दोपहर में गोविंदा को मिली, जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए उनके परिवार से मिलने का फैसला किया. अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए गोविंदा
वीडियो में गोविंदा बेहद दुखी दिखाई दे रहे हैं. वे एक महिला रिश्तेदार को ढांढस बंधाते भी नजर आए, जिससे साफ दिखता है कि वो प्रभु के परिवार को अपना मानते थे. इस मुश्किल समय में गोविंदा पूरी तरह से उनके परिवार के साथ खड़े नजर आए. गोविंदा और शशि प्रभु का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पारिवारिक भी था. प्रभु न सिर्फ उनके सेक्रेटरी थे, बल्कि उनके संघर्ष के दिनों से ही एक मजबूत सहारा बने रहे.
दोनों के बीच सालों से थी दोस्ती
दोनों की दोस्ती सालों तक बनी रही और गोविंदा के करियर में प्रभु की बड़ी भूमिका रही. उनके बीच का अटूट संबंध फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल माना जाता है. गोविंदा की सफलता में प्रभु का बड़ा योगदान था. गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने उनके रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'शशि प्रभु और गोविंदा का रिश्ता शुरू से ही बहुत गहरा था. उन्होंने कई सालों तक गोविंदा के लिए काम किया. मैं उनके साथ बाद में जुड़ा'.
शशि प्रभु से सेक्रेटरी नहीं भाई जैसे था रिश्ता
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने देखा कि उनके संघर्ष के दिनों में प्रभु भाई की तरह उनके साथ खड़े रहे. गोविंदा उन्हें भाई की तरह प्यार करते थे और आज भी उनका वही सम्मान है'. शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में कई करीबी दोस्त और शुभचिंतक भी शामिल हुए, जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, गोविंदा के फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने पुरानी तस्वीरें और यादें साझा कीं, जिनमें प्रभु और गोविंदा के करीबी रिश्ते झलकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.