trendingNow12218744
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Aarti Singh Wedding: आरती सिंह की शादी का फंक्शन छोड़ कहां पहुंची गोविंदा की बेटी? खत्म नहीं हुआ कृष्णा से मनमुटाव

Arti Singh Wedding Bash: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपनी कजिन आरती सिंह के प्री वेडिंग बैश से दूरी बनाकर रखी हुई है. आरती सिंह के संगीत फंक्शन के दिन टीना ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और वहां से तस्वीरें भी शेयर कीं.

आरती की संगीत नाइट छोड़ कहां पहुंचीं गोविंदा की बेटी?
आरती की संगीत नाइट छोड़ कहां पहुंचीं गोविंदा की बेटी?
Mridula Bhardwaj|Updated: Apr 24, 2024, 11:32 AM IST
Share

Arti Singh Wedding Bash: एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले ब्राइडल बैश, हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन हो रहे हैं. गोविंद आरती सिंह के मामा हैं, लेकिन उनकी शादी के फंक्शंस में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. गोविंदा या उनके परिवार का कोई भी सदस्य आरती सिंह के किसी भी फंक्शन में नजर नहीं आया है. आरती सिंह की संगीत नाइट के दिन गोविंदा की बेटी टीना ने फंक्शन को छोड़कर कहीं और गईं.

आरती सिंह (Aarti Singh) और दीपक चौहान (Dipak Chauhan) की संगीत नाइट का फंक्शन मुंबई में हुआ. इस फंक्शन में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) , उनकी पत्नी कश्मीरा शाह और परिवार के बाकी लोग शामिल हुए, लेकिन गोविंदा (Govinda) और उनका परिवार नजर नहीं आया. गोविंदा के आरती की शादी में शामिल नहीं होने की वजह कृष्णा अभिषेक के साथ उनके झगड़े को माना जा रहा है. इस बीच गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने आरती सिंह के संगीत नाइट के दिन मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन किए. 

'उस शख्स के बारे में बात...' कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप पर बोले अध्ययन सुमन

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची गोविंदा की बेटी
टीना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि वह सिद्धिविनायक मंदिर में हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वहां की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. टीना ने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक, सिद्धिविनायक मंदिर और मंदिर के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने ये तस्वीरें हाथ जोड़े हुए इमोजी और दिल के इमोजी के साथ शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए टीना ने बैकग्राउंड में 'गणेश' सॉन्ग लगाया हुआ था.

गोविंदा से शादी में आने का किया अनुरोध
इस बीच कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंदा से आरती सिंह की शादी में आने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि अगर गोविंदा शादी में आते हैं तो वह उनका ग्रैंड वेलकम करेंगी. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने कहा कि उम्मीद है कि गोविंदा शादी में शामिल होंगे और वह अपने 'ससुर' से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं.

Preity Zinta ने 'लाहौर 1947' की शूटिंग की शुरू, सेट से BTS फोटोज की शेयर

'यह आरती है, और अपना गुस्सा उस पर न निकालें'
कश्मीरा शाह ने कहा, ''हो सकता है वो हम पर गुस्सा हो, लेकिन वो आरती पर गुस्सा नहीं हैं. और यह कृष्णा की शादी नहीं है. अगर वह हमारी शादी में नहीं आ रहे होते तो हम समझ जाते कि वह हमसे नाराज हैं,  लेकिन यह आरती है और वह वास्तव में उन्हें वहां चाहती है. मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि वह आएं, क्योंकि यह आरती है, और अपना गुस्सा उस पर न निकालें.''

Read More
{}{}