trendingNow12714425
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'लोगों को लगा सिर्फ किस करना आता है', 'शंघाई' से बदली सीरियल किसर वाली इमेज पर इमरान हाशमी ने तोड़ी चुप्पी

इमरान हाशमी ने सीरियल किसर वाली इमेज पर फिर से बात की है. 'ग्राउंड जीरो' एक्टर ने बताया है कि किस तरह से फिल्म 'शंघाई' के बाद लोगों ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की थी. 

इस फिल्म से टूटी इमरान हाशमी की 'सीरियल किसर' वाली इमेज
इस फिल्म से टूटी इमरान हाशमी की 'सीरियल किसर' वाली इमेज
Garima Singh|Updated: Apr 12, 2025, 10:46 AM IST
Share

Emraan Hashmi on Shanghai: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की वजह से चर्चा में हैं. बता दें करियर की शुरुआत में ही इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग मिला था. इसके बाद काफी लंबे वक्त के लिए उनकी ये इमेज उनके साथ ही रही, जिसकी वजह से उन्हें एक जैसी ही फिल्में मिलती रही. लोगों को यही लगने लगा कि इमरान सिर्फ और सिर्फ अपनी इस इमेज की वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में बने हुए हैं. अब इमरान हाशमी ने इस पर खुलकर बात की है. साथ ही ये भी बताया है कि किस तरह से फिल्म 'शंघाई' ने उनकी इस इमेज को तोड़ने का काम किया था. 

इस फिल्म ने तोड़ी थी सीरियल किसर वाली इमेज
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे इमरान हाशमी ने इस पर खुलकर बात की. एक्टर ने बताया कि फिल्म 'शंघाई' की रिलीज के बाद उनकी एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ हुई. लोगों ने ढेर सारा प्यार देने के साथ-साथ कई बुके और गिफ्ट्स भी भेजे. इमरान हाशमी ने कहा, 'पर लोगों को लगा कि अच्छा हमें तो लगा कि ये सिर्फ किस करता है ऑनस्क्रीन लेकिन इसको एक्टिंग भी आती है. वो फिल्म संघाई थी. मुझे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. सक्सेस के लिहाज से वो मेरे करियर का पीक टाइम था. मेरे एक्सपीरियंस काफी अच्छे रहे हैं. मेरे करियर में मैंने खूब अनुभव लिए हैं.'

 

Abir Gulal Row: 'आजादी से ही क्रिएटिविटी आती है', सनी देओल के बाद फवाद खान के सपोर्ट में उतरीं सुष्मिता सेन

पॉलिटिकल थ्रिलर है इमरान हाशमी की 'शंघाई'
बता दें कि फिल्म 'शंघाई' साल 2012 में रिलीज हुई थी. दिबाकर बनर्जी के इस पॉलिटिकल थ्रिलर में अभय देओल, फारूख शेख, कल्की कोचलिन और प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म में इमरान एक अलग ही अंदाज और अवतार में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखाया लेकिन क्रिटिक्स से लेकर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की थी. 

Read More
{}{}