trendingNow12732284
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Ground Zero Box Office Collection Day 2: इमरान हाशमी की फिल्म ने दो दिन में की सिर्फ इतनी कमाई, रविवार को पलटेगा गेम?

Ground Zero Box Office Day 2: इमराम हाशमी की हालिया रिलीज फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने धीरे ही सही लेकिन दूसरे दिन रफ्तार जरूर पकड़ी है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी 2' और 'जाट' से कड़ी टक्कर मिल रही है.

बॉक्स ऑफिस पर क्या है 'ग्राउंड जीरो' का हाल?
बॉक्स ऑफिस पर क्या है 'ग्राउंड जीरो' का हाल?
Garima Singh|Updated: Apr 27, 2025, 07:49 AM IST
Share

Ground Zero Box Office Update: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने बहुत ही मुश्किल से अपनी 'सीरियल किसर' वाली इमेज तोड़ी है. ऐसा करते ही इमरान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की और अपने किरदारों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट भी किए. कभी ये सुपरहिट हुए तो कभी फ्लॉप. एक बार फिर से हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के जरिए इमरान हाशमी ने कुछ नया करने की कोशिश की है. इसी हफ्ते तेजस प्रभा विजय देउस्कर द्वारा निर्देशित फिल्म 'गाउंड जीरो' रिलीज हुई है. इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म में बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी दिखाई है. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं और दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी सी उछाल देखने को मिली है. 

'ग्राउंड जीरो' ने अब तक की इतनी कमाई 
Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी की इस फिल्म ने दूसरे दिन 1.90 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं पहले दिन इस फिल्म ने 1.15 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से 'गाउंड जीरो' की  अब तक की कुल कमाई 3.05 के आसपास बैठती है. वैसे देखा जाए तो ये आंकड़े काफी कम हैं लेकिन पहले दिन के मुकाबले 'ग्राउंड जीरो' की कमाई में कुछ तो बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि रविवार के दिन इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों में और सुधार देखने को मिलेगा. अमूनन पहले वीकेंड पर फिल्मों की कमाई में अच्छी-खासी उछाल देखने को मिलती है लेकि इमरान की फिल्म के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

 

गोविंदा ने बैक टू बैक की थी ये 7 फ्लॉप फिल्में, स्टारडम पर लग गया था 'ग्रहण', लोगों ने कहा- 'डिजास्टर'

इन 2 फिल्मों से 'ग्राउंड जीरो' को मिल रही टक्कर 
बॉक्स ऑफिस कई दिनों से फीका ही नजर आ रहा है. अक्षय कुमार, सनी देओल और सलमान खान की फिल्में तक इसकी रौनक नहीं बढ़ा पाई है. हालांकि 'केसरी 2', 'जाट' और 'सिकंदर' की थोड़ी बहुत कमाई का असर इमरान की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पर जरूर देखने को मिल रहा है. पहले हफ्ते में ही समझ आ जाएगा कि इमरान की फिल्म अपनी लागत वसूल पाएगी या नहीं. 

Read More
{}{}