trendingNow12650320
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

650 करोड़ की मालकिन है राजदूत बाइक पर बैठी से मासूम बच्ची, टॉप क्लास हीरोइनों को कर चुकी फेल, क्या आप पहचान पाए इन्हें?

बाइक पर मौजूद ये प्यारी सी बच्ची करोड़ों की मालकिन है. ये ना केवल बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस है बल्कि विदेश में भी इनका जलवा हैं. क्या आप इस बच्ची को पहचान पाए?

कौन है ये बच्ची?
कौन है ये बच्ची?
Shipra Saxena|Updated: Feb 17, 2025, 09:35 PM IST
Share

Guess This Actress: सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. बाइक पर बैठी चश्मा लगाए ये बच्ची आज बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को धूल चटा चुकी है. इतना ही नहीं कमाई के मामले में ना केवल हीरोइनों बल्कि कई बॉलीवुड के हीरो को भी मात दे चुकी है. इनके साथ काम करने के लिए हर कोई बेताब रहता है तो वहीं इनके नाम की चमक अब विदेशों में भी सालों से है. क्या आप पहचान पाए इस बच्ची को?

कौन हैं ये मासूम?
पुरानी राजदूत बाइक पर बैठी ये मासूम लाइट कलर के कपड़े पहनी हुई है. चेहरे से शरारती और आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाए कैमरे पर पोज दे रही है. पीछे बैकग्राउंड में दूर-दूर तक खाली मैदान नजर आ रहा है. लेकिन से बच्ची कैमरे पर बिना हिले ऐसे पोज दे रही है कि हर कोई बस इस पिक्चर को देखता ही जा रहा है. 

क्या आप पहचान पाए इसे?
फोटो में नजर आ रही ये बच्ची 650 करोड़ की मालकिन है. इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और अब विदेश में जाकर सेटिल हो गई है. जहां बॉलीवुड की हीरोइनें हॉलीवुड में एक या दो फिल्म करके खुश हो जाती हैं तो वहीं हिंदी सिनेमाजगत की ये हीरोइन हॉलीवुड में भी राज कर रही है. इनके पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट है. इतना ही नहीं मुंबई के अलावा विदेश में भी अपना लग्जरी घर है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

12 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, दो फ्लॉप हीरो-हीरोइन ने लगा दी थी जान की बाजी, जिसने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में कमाए थे 100 करोड़ से भी ज्यादा

 

कौन हैं ये हसीना?
बाइक पर बैठी ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक बैक टू बैक कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें से एक फोटो ये भी है. इन तस्वीरों को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लंबे चौड़े पोस्ट के साथ शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'मैं अपनी फोटो गैलरी साफ कर रही थी. तो मुझे अपनी लाइफ के कुछ खूबसूरत पलों की फोटो मिली.' एक्ट्रेस ने अपने बचपन से लेकर के दोस्ताना मियामी शूट तक की 15 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे लोग खूब देख रहे है और कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Read More
{}{}