trendingNow12743509
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Guess Who! 41 की इस हसीना को नहीं आती थी हिंदी, फिल्म से किया बाहर, फिर अक्षय-सलमान के लिए बनी 'लकी'

Guess Who: इस एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. करियर के शुरुआती दिनों में इस हसीना को हिंदी ना आने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 

एक्ट्रेस को नहीं आती थी हिंदी
एक्ट्रेस को नहीं आती थी हिंदी
Garima Singh|Updated: May 05, 2025, 02:24 PM IST
Share

Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री पाने के लिए तमाम लोग पापड़ बेलते हैं. जिनकी एंट्री हो भी गई तो उन्हें यहां सर्वाइव करने के लिए तमाम कोशिशें करनी पड़ती हैं. वहीं मामला तब और भी पेचीदा हो जाता है जब बात दूसरे देश के कलाकारों की आती है. अगर इंडस्ट्री में कोई माई बाप हुआ तब तो ठीक है लेकिन इसके बिना यहां रह पाना थोड़ा मुश्किल ही होता है. आज बात करेंगे उस हीरोइन की जिसने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है और एक समय तो वो अक्षय कुमार और सलमान खान के लिए लकी भी साबित हुई थीं. अगर आप अभी तक इस हसीना को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दें कि हम यहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की बात कर रहे हैं. 

इस फिल्म से किया गया था बाहर
बता दें कि कटरीना कैफ ब्रिटिश मूल की थीं और उन्होंने भारत आकर अपना करियर बनाने का फैसला लिया था. बॉलीवुड में उनकी एंट्री तो फिल्म 'बूम' के जरिए हो गई लेकिन इसके बाद उन्हें दिक्कत हुई. इस फिल्म के बाद कटरीना ने फिल्म 'साया' का ऑडिशन दिया था. ये फिल्म महेश भट्ट बना रहे थे. जब महेश ने कटरीना का ऑडिशन लिया तो वो बिल्कुल भी खुश नहीं हुए. कटरीना की टूटी-फूटी हिंदी और खराब एक्टिंग ने महेश का दिमाग पूरी तरह से खराब कर दिया था. महेश ने पहले दिन ही उन्हें सेट से बाहर भेज दिया था. बाद में इस फिल्म में मेकर्स ने तारा शर्मा को कास्ट किया था. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

32 साल पहले इस धांसू फिल्म को Ajay Devgn ने कहा 'ना', चमकी शाहरुख खान की किस्मत, बनाने में लगे सिर्फ 3.25 करोड़

अक्षय-सलमान के लिए बन गईं लकी 
'साया' से बाहर होते ही कटरीना कैफ ने ठान लिया था कि अब वह इस इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल करके ही दिम लेंगी. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ अपनी हिंदी पर काम किया बल्कि एक्टिंग स्किल्स को भी खूब तराशा. बाद में कटरीना ने अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में भी दी. ऐसा भी कहा जाने लगा कि कटरीना इन दोनों कलाकारों के लिए लकी हैं. 

Read More
{}{}