Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री पाने के लिए तमाम लोग पापड़ बेलते हैं. जिनकी एंट्री हो भी गई तो उन्हें यहां सर्वाइव करने के लिए तमाम कोशिशें करनी पड़ती हैं. वहीं मामला तब और भी पेचीदा हो जाता है जब बात दूसरे देश के कलाकारों की आती है. अगर इंडस्ट्री में कोई माई बाप हुआ तब तो ठीक है लेकिन इसके बिना यहां रह पाना थोड़ा मुश्किल ही होता है. आज बात करेंगे उस हीरोइन की जिसने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है और एक समय तो वो अक्षय कुमार और सलमान खान के लिए लकी भी साबित हुई थीं. अगर आप अभी तक इस हसीना को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दें कि हम यहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की बात कर रहे हैं.
इस फिल्म से किया गया था बाहर
बता दें कि कटरीना कैफ ब्रिटिश मूल की थीं और उन्होंने भारत आकर अपना करियर बनाने का फैसला लिया था. बॉलीवुड में उनकी एंट्री तो फिल्म 'बूम' के जरिए हो गई लेकिन इसके बाद उन्हें दिक्कत हुई. इस फिल्म के बाद कटरीना ने फिल्म 'साया' का ऑडिशन दिया था. ये फिल्म महेश भट्ट बना रहे थे. जब महेश ने कटरीना का ऑडिशन लिया तो वो बिल्कुल भी खुश नहीं हुए. कटरीना की टूटी-फूटी हिंदी और खराब एक्टिंग ने महेश का दिमाग पूरी तरह से खराब कर दिया था. महेश ने पहले दिन ही उन्हें सेट से बाहर भेज दिया था. बाद में इस फिल्म में मेकर्स ने तारा शर्मा को कास्ट किया था.
अक्षय-सलमान के लिए बन गईं लकी
'साया' से बाहर होते ही कटरीना कैफ ने ठान लिया था कि अब वह इस इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल करके ही दिम लेंगी. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ अपनी हिंदी पर काम किया बल्कि एक्टिंग स्किल्स को भी खूब तराशा. बाद में कटरीना ने अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में भी दी. ऐसा भी कहा जाने लगा कि कटरीना इन दोनों कलाकारों के लिए लकी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.