Karan Johar Chanda Patel: 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में देश-विदेश की कई सारी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान बॉलीवुड में कई धमाकेदार फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर चुके करण जौहर शी शामिल हुए थे. इस दौरान करण की मुलाकात गुजराती फिल्म निर्माता चंदा पटेल से भारत मंडपम में हुई. इस दौरान इन दोनों सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री के कई पहलुओं पर बात की. साथ ही फिल्मों को लेकर अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान चंदा पटेल ने कुछ ऐसा कह दिया करण को लेकर कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ये क्या कह गईं गुजराती प्रोड्यूसर?
चंदा पटेल का गुजराती सिनेमा में काफी नाम है. इन्होंने करण जौहर के फिल्म इंडस्ट्री में दिए योगदान की खूब तारीफ की. इन्होंने कहा- 'करण जौहर बहुत नम्र इंसान और निर्माता हैं. उनसे मिलना का बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा. हमें बॉलीवुड में और ऐसे निर्माता चाहिए जो नए सितारों, फ्रेशर्स और सिनेमा में काम करने में इंटरेस्टेड लोगों का सपोर्ट करें.
करण जौहर की तारीफ
इस दौरान इन दोनों नामचीन हस्तियों भारतीय सिनेमा के बदलते माहौल और नए टैलेंट को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिले इस पर भी बात की. चंदा पेटल ने करण जौहर को लेकर कहा कि वो हमेशा नए कलाकारों,लेखकों और फिल्ममेकर्स को मौका देते हैं जो काफी सराहनीय है. ये खास मुलाकात इस वजह से भी ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है कि ये इंडस्ट्री के भीतर एकता और सहयोग की भावना को दिखाती है. इसके साथ ही ये भी दिखाती है कि कैसे सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए विचारों को शेयर करना जरूरी है.
41 साल के इस पंजाबी सिंगर ने पी सबसे महंगी कॉफी, 7,000 का है एक-एक घूंट!
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
चंदा पटेल की बात करें तो इन्होंने साल 2017 में फिल्म 'हू तारा इश्क मा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मूवी को अमेरिकी और सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था.हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'तेरा मेरा नाता' का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल (Ann’s Film Festival) में लॉन्च किया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.