Pakistani Actors Insta Accounts Blocked in India: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. इसी के तहत अब भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. जिन एक्टर्स के अकाउंट्स भारत में बंद किए गए हैं, उनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को ये फैसला लिया गया.
सरकार ने ये कार्रवाई उन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की है, जो भारत के खिलाफ भड़काऊ बातें या संवेदनशील मुद्दे शेयर करते हैं. पहलगाम हमले में कुल 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ये हमला उस वक्त हुआ, जब टूरिस्ट पहलगाम की बर्फीली वादियों में घूमने आए थे. चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा और फिर बेहद नजदीक से गोली मार दी. मारे गए लोगों में एक शख्स नेपाल का भी था. इस घटना पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल बना दिया है.
भारत सरकार ने उठाए सख्त कदम
हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और सख्त कार्रवाई की बात कही. पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक करने का ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है, जब कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया था. इन चैनलों पर झूठी खबरें और भारत विरोधी बातें फैलाने का आरोप था. ‘मेरे हमसफर’ और ‘कभी मैं कभी तुम’ जैसे शो भारत में पहचान बनाने वाली हानिया ने हमले पर दुख जताया था.
हानिया आमिर का अकाउंट भी हुआ ब्लॉक
उन्होंने कहा था कि त्रासदी कहीं भी हो, वो सभी के लिए दर्दनाक होती है. हानिया ने आगे कहा था कि जो मासूम लोग इस हमले में मारे गए, उनके लिए उनका दिल दुखी है. उन्होंने कहा, 'जब किसी निर्दोष की जान जाती है, तो वो दुख सबका होता है. हम सभी इंसान हैं और तकलीफ की भाषा सबको समझ आती है'. हालांकि, भारत सरकार को लगता है कि कुछ कलाकार अपने प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं और लोगों की भावनाएं भड़काने वाली बातें पोस्ट करते हैं इसलिए ये कार्रवाई जरूरी थी.
माहिरा खान का अकाउंट भी हुआ ब्लॉक
माहिरा खान की बात करें तो उन्होंने 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन 2016 में उरी हमले के बाद से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में बैन कर दिया गया था. तब से भारत और पाकिस्तान के बीच फिल्म इंडस्ट्री का रिश्ता लगभग खत्म हो गया है. माहिरा ने अब तक पहलगाम हमले पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन उनका अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. भारत सरकार ने पहलगाम हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.