trendingNow12537904
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'हनुमान' फेम तेजा सज्जा से मिले रणवीर सिंह, भर-भरकर की तारीफ

हनुमान फेम तेजा सज्जा ने हाल में ही रणवीर सिंह से मुलाकात की. साथ ही एक्टर से मिली तारीफ के बारे में भी बताया. ये मुलाकात हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ हुए राक्षस विवाद के बाद देखने को मिली है.

 'हनुमान' फेम तेजा सज्जा से मिले रणवीर सिंह, भर-भरकर की तारीफ
'हनुमान' फेम तेजा सज्जा से मिले रणवीर सिंह, भर-भरकर की तारीफ
Varsha|Updated: Nov 30, 2024, 05:15 PM IST
Share

तेजा सज्जा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. साथ ही रणवीर की तारीफ भी की.उन्होंने इसे काफी समय तक अपने तक रखा क्योंकि ये उनके लिए बहुत पर्सनल थी, लेकिन साल खत्म होने पर उन्होंने इसे शेयर करने का फैसला किया. तेजा ने रणवीर सिंह का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी जर्नी को और खास बना दिया. इस पोस्ट में रणवीर और तेजा दोनों मैचिंग आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं.

प्रशांत वर्मा ने शेयर की रणवीर संग तस्वीर
उन्होंने लिखा है, “साल खत्म होने को है और मुझसे कई बार पूछा गया है कि मुझे अब तक का सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट कौन सा मिला है. सच कहूं तो मैंने इसे काफी समय तक अपने पास ही रखा क्योंकि ये मेरे लिए बहुत पर्सनल था, लेकिन अब मुझे इसे शेयर करने का मन हो रहा है.'

उस कॉम्पलिमेंट के बारे में बताया
सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट मुझे इस इंसान से मिला—रणवीर सिंह! जिस तरह उन्होंने मेरी परफॉर्मेंस के बारे में बात की, उसे इतने प्यार और डिटेल में तोड़ा, छोटी-छोटी चीजें तक नोटिस कीं, वो सुनकर मैं बस हैरान रह गया. ये सिर्फ एक कॉम्प्लिमेंट नहीं था, ये दिल से दिया गया हौसला था. रणवीर ऐसे ही इंसान हैं—दयालु, सच्चे और प्यार से भरे हुए. थैंक यू, भाई, मेरे सफर को खास बनाने के लिए। बहुत सारा प्यार हमेशा.

क्यों बंद हुआ 'राक्षस' का डिब्बा
कभी प्रशांत और रणवीर साथ में काम करने वाले थे. हालांकि टीम ने पहले जरूर बताया था कि आखिर क्यों इस फिल्म का डिब्बाबंद हुआ. ऑफिशियल स्टेटमेंट्स में रणवीर सिंह ने कहा था, 'प्रशांत एक बहुत खास टेलेंट हैं. हमने मिलकर एक फिल्म के आइडिया को साथ में एक्सप्लोर किया. उम्मीद है, फ्यूचर में हम किसी एक्साइटिंग काम के लिए साथ काम करेंगे.”

दोनों की आने वाली फिल्में
तेजा सज्जा अपनी अगली फिल्म मिराई पर काम कर रहे हैं, जो एक दो-पार्ट वाली ऐतिहासिक सुपरहीरो एक्शन ड्रामा है. बताया जा रहा है कि इसे कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. वहीं रणवीर सिंह हाल में ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में सिम्बा के रोल में दिखे थे. अब उनकी झोली में आदित्य धर की अगली फिल्म और डॉन 3 है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}