trendingNow12857722
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री की 'महारानी' है नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आई ये हसीना, हॉलीवुड में भी चला सिक्का, एक मूवी ने रातों-रात बना दिया स्टार

Happy Birthday Huma Qureshi: बॉलीवुड हसीना हुमा कुरैशी 28 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से की थी. इस फिल्म से हसीना को जबरदस्त कामयाबी मिली थी. हसीना को बॉलीवुड में 13 साल हो गए हैं. अब तक उन्होंने अपने करियर में एक से एक जबरदस्त फिल्में दी हैं.

हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी
Kajol Gupta |Updated: Jul 27, 2025, 11:52 PM IST
Share

Happy Birthday Huma Qureshi: 'महारानी' की रानी भारती का जिक्र करते ही फिल्म इंडस्ट्री की दमदार, शानदार, खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चेहरा सामने आ जाता है. 28 जुलाई को हसीना अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड में हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई.    

इस फिल्म ने बना दिया इंडस्ट्री की 'महारानी'
हुमा कुरैशी ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैग्स ऑफ वासेपुर' से डेब्यू कर बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी एक्टिंग और बेबाक अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री की 'महारानी' बना दिया. नई दिल्ली में 28 जुलाई 1986 को एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में मशहूर रेस्तरां के मालिक हैं, जबकि उनकी मां अमीना कुरैशी हाउस वाइफ हैं. हुमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान वह 'एक्ट 1' थिएटर ग्रुप से जुड़ीं और एनके शर्मा जैसे थिएटर निर्देशकों के साथ काम किया. साल 2008 में वह मुंबई आईं और विज्ञापन में काम करने लगीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

शुरुआत में शाहरुख खान संग एड में किया काम 
करियर के शुरुआती दिनों में हुमा, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ भी विज्ञापन में काम कर चुकी हैं. उनकी अदाकारी ने अनुराग कश्यप का ध्यान खींचा, जिन्होंने उन्हें साल 2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में मोहसिना खान के किरदार के लिए चुना. इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलाया. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सफलता के बाद हुमा के फिल्मी करियर ने उड़ान भरी और उन्होंने कुणाल कपूर के साथ 'लव शव ते चिकन खुराना' में पंजाबी लड़की हरमन के रूप में दर्शकों को लुभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रही. हालांकि, उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अपकमिंग फिल्में 
इसके बाद हुमा 'एक थी डायन', 'डेढ़ इश्किया', 'बदलापुर' और 'जॉली एलएलबी 2' में दमदार अंदाज में नजर आईं, उन्होंने अपने किरदारों से मल्टी टैलेंट को साबित किया. हुमा बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं. वह मराठी फिल्म 'हाइवे', तमिल फिल्म 'काला' और हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. 'महारानी' और 'लीला' जैसी वेब सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली. साल 2023 में 'तरला' में मशहूर शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'जॉली एलएलबी 3', 'बयान' और 'पूजा मेरी जान' शामिल हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'मुस्लिम होने के बावजूद भारत में कभी नहीं किया अलग-थलग महसूस' 
हुमा की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में रही है. उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद भारत में कभी अलग-थलग महसूस नहीं किया. वह अपनी सांस्कृतिक पहचान पर गर्व करती हैं. हुमा लेखनी में भी रूचि रखती हैं. उन्होंने साल 2023 में अपनी पहली किताब 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' लॉन्च की, जिसे कई लिटरेचर फेस्टिवल में सराहना मिली. हुमा को तीन फिल्मफेयर नॉमिनेशन और एक फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिल चुका है. उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. हुमा सोशल वर्क में भी सक्रिय हैं और कई एनजीओ के साथ काम करती हैं. (एजेंसी)

Read More
{}{}