trendingNow12114015
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Dange का जबरदस्त ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में दिखे हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट; फैंस हुए एक्साइटेड

Dange Trailer Release: हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दंगे' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Dange का जबरदस्त ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में दिखे हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट
Dange का जबरदस्त ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में दिखे हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट
Vandana Saini|Updated: Feb 16, 2024, 08:21 PM IST
Share

Dange Trailer Release: काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दंगे' का धमाकेदार ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी इस फिल्म हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट के अलावा निकिता दत्ता, टीजे भानू संचना नटराजन और कालिदास जयराम जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. 

ट्रेलर में दोनों हर्षवर्धन और एहान जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर फैंस भी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. टी-सीरीज और रूक्स मीडिया के बैनर तले बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 2 मिनट 34 सेकंड के जारी ट्रेलर में कॉलेज के फेस-ऑफ के बारे में दिखाया गया है, जहां एक तरफ हर्षवर्धन का ग्रुप है तो वहीं, दूसरी ओर हैं एहान का, जिस तरह से कॉलेज में हमेशा दो ग्रुप्स आपस नें भीड़ जाते हैं.

हर्षवर्धन और एहान की 'दंगे' का ट्रेलर हुआ रिलीज

वैसे ही फिल्म में ये दोनों ग्रुप एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर कॉलेज में हर्षवर्धन राणे को सब हीरो मानते हैं, लेकिन गलत कारणों से. दूसरी ओर एहान भट्ट लोगों को धमकाते और अपना एक्शन अवतार दिखाते नजर आते हैं. फिल्म का जारी ट्रेलर नई जनरेशन के जोश और जज्बे से भरा नजर आ रहा है. फिल्म में नजर आ रहे बाकी किरदारों में से एक निकिता दत्ता हर्षवर्धन की पुरानी दोस्त और एहान भट्ट की लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं.

जॉन अब्राहम ने की ट्रेलर की तारीफ

साथ ही ट्रेलर में दोनों के बीच फाइट सीक्वेंस भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म नई जेनरेशन के हिसाब से दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. खासकर उनको जो एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं. बता दें, हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की फिल्म 'दंगे' के ट्रेलर को खुद जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर उसकी जमकर तारीफ की. साथ ही एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'ये काफी खास है'. 

Read More
{}{}