Haunted 3D Sequel: इन दिनों फिल्में देखने वाले दर्शकों के द्वारा हॉरर फिल्मों का कंटेंट काफी पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते हॉरर फिल्मों के बादशाह विक्रम भट्ट एक बार फिर दर्शकों के लिए डर का दरवाजा खोलने जा रहे हैं. विक्रम भट्ट ने अपनी अपकमिंग थ्री डी हॉरर फिल्म 'Haunted 3D: Ghosts of the Past' की घोषणा कर दी है. बता दें कि यह फिल्म साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म 'Haunted 3D' का सीक्वल है, जिसे अब दर्शकों के लिए और भी ज्यादा डरावना और रोमांचक बनाया जा रहा है.
लीड रोल में दिखेंगे महाक्षय चक्रवर्ती
जानकारी के अनुसार, इस बार भी फिल्म में लीड रोल में महाक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह चक्रवर्ती नजर आएंगे. उनके साथ चेतना पांडे भी नजर आएंगी. चेतना पहले भी कई वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद विक्रम भट्ट करेंगे और इसे प्रोड्यूस आनंद पंडित और राकेश जुनेजा कर रहे हैं.
हॉरर फिल्मों के शौकीन
अगर आप भी हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आप इसे जरूर देख सकते हैं. यह फिल्म आपको काफी पसंद आएगी. इस हॉरर फिल्म को देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा. यह फिल्म सिनेमाघरों में 26 सितंबर 2025 को दस्तक देगी. इसका खुलासा खुद मेकर्स ने किया है.
फिल्म का आएगा सीक्वल
बता दें कि फिल्म Haunted 3D को भारत की पहली स्टीरियोस्कोपिक 3डी हॉरर फिल्म माना जाता है. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म के हर एक डरावने सीन ने लोगों की चीख निकलवा दी थी. अब इसका सीक्वल भी आ रहा है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आप इस फिल्म के जरिए भूतों की दुनिया में कदम रख सकते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.