Taha Shah Badussha: साल 2011 में कॉमेडी फिल्म 'लव का द एंड' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ताहा शाह बदुशा इस समय फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आ रहे हैं, जिसमें वो 'नवाब ताजदार' के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही वो अपने इस किरदार को निभाकर फीमेल फैंस के बीच नेशनल क्रश बन चुके हैं. सीरीज 1 मई को नेटफ्लिकस पर रिलीज हुई थी, जो अभी भी ट्रेंडिंग पर बनी हुई है.
इसी बीच सीरीज की एडिटोरियल डायरेक्टर स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने ताहा शाह बादुशा को लेकर कुछ खुलासा किए हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं. हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए स्नेहिल मेहना ने बताया, 'एक सीन था जहां ताहा शाह ने मुझे तंग किया था. वो मेरी बात नहीं सुन रहा था. एक खास सीन में मैं चाहती थी कि उसकी आंखों में आंसू हों और वो कहे 'आदमी थोड़े रोते हैं', लेकिन उस सीन के दौरान उन्होंने लिए मुझे बहुत तंग किया था.
एक खास सीन के दौरान एक्टर ने किया था तंग
स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने आगे बताया, 'और मैं उस समय ऐसी थी कि इस इस लड़के को रोना ही होगा, तभी दर्शक रोएंगे, प्लीज...' इसलिए, हमें वहां बहुत सारे रीटेक करने पड़े, लेकिन ताहा बहुत प्यारे हैं. कुछ देर बाद उन्होंने मुझे कहा, 'चल तू बहन है, तेरे लिए करता हूं' और वो एक परफेक्ट सीन बन गया. स्नेहिल ने ये भी बताया कि चूंकि वे पहली बार निर्देशक बनी थीं, इसलिए फरीदा जलाल, मशहूर सिनेमैटोग्राफर सुदीप चटर्जी और महेश लिमये जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करना उनके लिए एक शानदार अनुभव था.
ट्रेंडिंग में है 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार'
उन्होंने बताया कि इन सभी ने उन्हें सेट पर सहज महसूस कराया. संजय लीला भंसाली की इस मल्टी स्टारर सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, जयति भाटिया, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा सकता है, जिसको दर्सकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. महीने भर बाद भी सीरीज ओटीटी पर ट्रेंडिंग में बनी हुई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.