दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन ने गुजरे जमाने में अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाया हुआ था. अपने ठुमकों के साथ वह सभी को नाचने पर मजबूर कर देती थीं. अब एक बार फिर से हेलेन सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार वह फिल्म के कारण नहीं, बल्कि फिटनेस, वर्कआउट और जिंदादिली की वजह से चर्चा में हैं. हेलेन 86 साल की हो चुकी हैं और आज भी वह अपनी एनर्जी और कमाल की फिटनेस से लोगों के होश उड़ा रही हैं.
वायरल हुआ हेलेन का फिटनेस वीडियो
हेलेन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें पिलाटे एक्सरसाइज और ट्रैम्पोलिन जंप करते हुए देखा जा रहा है.
इतना ही नहीं, यहां उन्हें अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' पर ठुमके लगाते हुए भी देखा जा रहा है. हेलेन के इस जोशीले अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्हें देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह 85 साल की हो चुकी हैं.
'मैं 85 साल की लड़की हूं'
वीडियो को हेलेन की फिटनेस कोच यास्मिन कराचीवाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. बेशक बढ़ती उम्र के साथ शरीर में उतनी ताकत नहीं रह जाती, लेकन हेलेन आज भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. अपनी एनर्जी से यहां वह युवाओं को भी मात दे रही हैं. वीडियो की शुरुआत में हेलेन कहती हैं, 'मैं 85 साल की लड़की हूं और ये पिलाटे की वजह से हुआ है.'
हेलेन का दिखा अनोखा अंदाज
वीडियो में हेलेन बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ रही हैं, ट्रैम्पोलिन जंप कर रही हैं, पिलाटे से बॉडी को फ्लेक्स कर रही हैं और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' पर मस्ती में डांस भी कर रही हैं. इसके बाद दिग्गज अदाकारा ने 'बेंड इन लाइक बेकहम' की बात करते हुए बाकी लोगों को भी चैलेंज करते हुए कहा है कि वह भी ऐसा करके दिखाएं. वहीं, उनकी ट्रेनर यास्मिन उन्हें सबसे मुश्किल एक्सरसाइज करने के लिए कहती हैं, जिसे हेलेन पूरा करके दिखाती हैं.
'डूब जाएगी पिक्चर', इतना सुनते ही रो पड़े थे महेश भट्ट, फिर...
हेलेन के डांस ने किया कमाल
हेलेन ने अपने दौर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. वह 1958 में हावड़ा ब्रिज, 1975 में शोले और 1978 में डॉन जैसी फिल्मों में नजर आईं. हेलेन को एक्टिंग और डांसिंग के लिए जाना जाता है. खासतौर पर उन्हें उनके डांसिंग स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है. उनके आज भी अक्सर लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.