Hema Malini Holi Jagannath Temple: एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं. दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने महाप्रभु के साथ होली भी खेली.हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा के बाद वह पुरी पहुंची और यहां होली के अवसर पर दर्शन करके उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है.
जगन्नाथ पहुंचीं हेमा मालिनी
उन्होंने कहा,'आज महाप्रभु के साथ होली खेलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने कल मथुरा में होली मनाई और उसके बाद आज यहां आई.'हेमा मालिनी के साथ भाजपा नेता रतिकांत और संबित पात्रा भी नजर आए.एक्ट्रेस ने ओडिशा के लोगों का भी आभार जताया. इस बीच कोलकाता की कलाकार निशा साहू नामक एक युवा नर्तकी ने महाप्रभु के लिए मंदिर के सिंहद्वार के सामने नृत्य किया.प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हेमा ने उनके कौशल की सराहना की और उन्हें अपनी कला का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही हेमा मालिनी ने लोगों को होली का खास संदेश भी दिया.उन्होंने कहा, 'आप भी अच्छे से होली खेलिए और खूब रंग लगाइए.भगवान को फूलों की होली बहुत पसंद है तो उनके साथ फूलों वाली होली भी खेलिए.'
Puri, Odisha: BJP MP Hema Malini says, "I got the opportunity to play Holi with Lord Jagannath in Puri, and for this, I thank my friend Sambit Patra very much..." pic.twitter.com/umgxTHooy6
— IANS (@ians_india) March 15, 2025
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा,यह गर्व की बात है कि मथुरा से भाजपा नेता और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी जी, मथुरा से आज जगन्नाथ धाम पुरी आई हैं. उन्होंने ओडिशा की मिठाई पिट्ठा भी खाया. वह ओडिशा की कला, संस्कृति और परंपरा को भी जाना.'
Puri, Odisha: BJP MP Hema Malini says, "Many, many best wishes for Holi to everyone. It’s a very sacred festival, and I have just come back after seeking the darshan of Lord Jagannath. I also played Holi here with Lord Jagannath..." pic.twitter.com/ecqlmXfUP3
— IANS (@ians_india) March 15, 2025
किया ओडिसी और कथक
प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित वृंदावन महोत्सव में हेमा मालिनी ने ओडिसी और कथक किया. वार्षिक कार्यक्रम में पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे. संबित पात्रा ने हेमा मालिनी को भगवान जगन्नाथ की एक चांदी की नक्काशीदार कलाकृति भी भेंट की.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.