Hera Pheri 3 Latest Update: अक्षय कुमार,परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी' ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस मूवी में कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया गया था फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट भी आया.वहीं, कुछ दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर ने तीसरे पार्ट का ऐलान किया.जिसे लेकर अब प्रियदर्शन ने अपडेट दिया है.
नहीं पता था कल्ट बन जाएगी
प्रियदर्शन ने ईटीवी भारत से इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर बात की.फिल्ममेकर ने कहा- 'मैं कॉन्फिडेंट था कि हेरा फेरी फिल्म चलेगी.लेकिन ये नहीं पता था कि ये कल्ट क्लासिक फिल्म बन जाएगी. इसमें एक डिसेंट ह्यूमर और सबकी बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि अक्षय,सुनील और परेश की तिकड़ी कॉमेडी में ऐसा धमाल मचा देगी. इस फिल्म की सक्सेस इनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.'
अगले साल शुरू होगा 'हेरा फेरी 3' पर काम
फिलहाल प्रियदर्शन इस वक्त भूत बंगला फिल्म पर काम कर रहे हैं.जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और तब्बू हैं.प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर कहा कि 'आखिरकार काफी मुश्किलों के बाद हेरी फेरी फिल्म प्रोगेस पर है.मैं इस फिल्म पर काम जहां तक है अगले साल तक शुरू करूंगा. तीसरा पार्ट बनाना काफी चैलेजिंग होगा.क्योंकि लोगों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा हैं.लोग परेश,अक्षय और सुनील को दोबारा देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.लोगों को डराना आसान है.लेकिन बिना डबल मीनिंग का इस्तेमाल किए लोगों को हंसाना मुश्किल है.'
आंख में पट्टी बांधे दिखे धर्मेंद्र, Video देख फैंस हुए परेशान, एक्टर बोले- बहुत ताकत है मेरे में
इन चीजों पर करना होगा फोकस
'अब लोगों के लिए ह्यूमर की परिभाषा भी बदल गई है.किरदार पुराने हो जाते हैं.इन सब चीजों पर फोकस करना होगा जो काफी अहम है. मैं इसे चैलेंज के तौर पर देख रहा हूं.देखते हैं कि ये कैसे काम करता है.' आपको बता दें, 'हेरी फेरी' पहली बार साल 2000 में आई थी.इसका दूसरा पार्ट 2006 में आया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.