Hera pheri 3 Latest update News: हाल ही में प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को खुशखबरी दी थी. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही हेरी फेरी 3 (Hera pheri 3) लेकर आ रहे हैं. इतना ही इस फिल्म में सभी पुराने चेहरे होंगे. यानी की अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रवाल को इस फिल्म में एक साथ फिर से देखेंगे. ऐसे में जैसे ही इस मूवी को लेकर ऐलान किया गया. वैसे ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, अब एक एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को अपनी स्टोरी पर लगाकर खुद की इस फिल्म में एंट्री का हिंट दे रही हैं.
तब्बू ने किया स्टोरी पोस्ट
राजू, बाबू भैया और श्याम की तिकड़ी फिर बड़े स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए फैंस बेताब हैं. ऐसे में फिल्म में हीरो के साथ अब एक्ट्रेस के नाम से भी पर्दा हटते हुए नजर आ रहा हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तब्बू ने जिन्होंने इस फिल्म में एंट्री का इशारा दिया है.
प्रियदर्शन ने जन्मदिन पर दी गुड न्यूज
दरअसल, अक्षय कुमार ने निर्देशक के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा आपका जन्मदिन मनाने के लिए इससे बेहतर तरीका और क्या होगा कि मैं पूरा दिन आपके साथ सेट पर बिताऊं. इसी पर रिप्लाई करते हुए प्रियदर्शन ने पोस्ट को स्टोरी पर लगाते हुए लिखा कि मैं भी रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं. मैं 'हेरा फेरी 3' बनाना चाहता हूं, क्या आप तैयार हैं?'.
वहीं, फिल्म के ऐलान के 3-4 दिन बाद सोमवार को अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस तब्बू ने लिखा कि कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी. ऐसे में तब्बू के इस पोस्ट से हर तरफ हलचल मच गई. फैंस ये मान रहे हैं कि क्या तब्बू इस फिल्म में नजर आएंगी.
जानकारी के लिए बता दें, साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' में तब्बू नजर आई थीं. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. उन्होंने फिल्म में अनुराधा शिवशंकर का किरदार निभाया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.