Himesh Reshammiya Concert: फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया के गानों के कई लोग फैन हैं. उनके गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में बीते दिन शनिवार को मुंबई में उन्होंने एक शानदार म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. जिसमें उन्होंने अपने सुरों से समा बांध दिया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस कॉन्सर्ट में कई सेलेब्स भी शामिल हुए.
हिमेश रेशमिया म्यूजिक कॉन्सर्ट
म्यूजिक कॉन्सर्ट शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया गया था. इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हिमेश गाना गाते हुए दिख रहे हैं और भीड़ भी काफी देखने को मिल रही है. लोग उनके गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सिंगर ने भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि 'जय माता दी लेट्स रॉक, जियो गार्डन बीकेसी में कैप मेनिया टूर के हमारे बिक चुके शो को मिले ऐतिहासिक समर्थन के लिए धन्यवाद.'
'रेगुलर गाऊं या नाक से..'
हिमेश रेशमिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'आशिक बनाया' गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से पूछ रहे हैं कि वो रेगुलर गाना गाएं या फिर नाक से गाए. इसके जवाब में लोगों ने कहा कि नाक से गाना गाओ और फिर हिमेश गाना शुरू कर देते हैं.
कॉन्सर्ट में पहुंचे कई सेलेब्स
बता दें कि हिमेश रेशमिया की इस शानदार शाम का आनंद लेने कई सेलेब्स भी पहुंचे. इस कॉन्सर्ट की एक वीडियो कोरियोग्राफर फराह खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि साल का सबसे शानदार इवेंट, जिसका वो इंतजार नहीं कर पा रही हैं. हिमेश रेशमिया ने इंडस्ट्री को एक से एक गाने दिए हैं
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.