Honey Singh Controversy: यो यो हनी सिंह फेमस सिंगर-रैपर ने अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' की धमाकेदार शुरुआत शनिवार रात मुंबई से की. इस लाइव कॉन्सर्ट में यो यो हनी सिंह के फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली. इस बीच सोशल मीडिया पर हनी सिंह की परफॉर्मेंस के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. रैपर ने इस इवेंट में अपने पुराने साथियों बादशाह और रफ्तार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि लंबे समय से बादशाह और हनी सिंह एक-दूसरे को लेकर कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं. हनी सिंह के वीडियो पर अब यूजर्स अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रैपर हनी सिंह मंच पर बोलते नजर आ रहे हैं कि 'कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं. कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं होगा. फिर कहते हैं कि वो मेरे गाने लिखते थे, और अब कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे. पिछले साल मेरी तकदीर ने कई के गुरूर तोड़े हैं और तुझे कमबैक करना पड़ेगा भ*****…’ और इसके आखिरी में यो यो हनी सिंह ने गाली दी. इतना ही नहीं, उन्होंने अंत में ऑडियंस को बोला कि उसे इस वीडियो में टैग कर देना.
‘मैंने कभी जवाब नहीं दिया’
बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच विवाद की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो 10 साल तक चुप रहे, लेकिन अब वो अपनी बात रख रहे हैं. हनी सिंह ने कहा था कि झगड़ा तब होता है जब दोनों लोग शामिल हों, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गाली देता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा और मैंने कभी जवाब नहीं दिया. हनी सिंह ने आगे कहा कि 2024 में ही मैंने बोलना शुरू किया और वो भी केवल अपने फैंस के कारण.'
No way Honey Singh did this liveasliyoyo thrashed Its_Badshah on his millionairetour opening in Mumbai. twitter.com/4zeM18MVJv
Harsh Raj (iamhvr_) February 22, 2025
म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी अटकलें
बता दें कि दोनों के रिश्ते के बीच दरार को लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी अटकलें लगती रहती हैं. एक-दूसरे से दूरी बनाने के बाद से दोनों रैपर्स के बीच शब्दों की जंग जारी है और दोनों अपने इवेंट में एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं.
देखा जाए तो हनी सिंह और बादशाह म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर रैपर की जोड़ी में से एक थी. हालांकि समय के साथ उनके बीच मनमुटाव बढ़ता गया और फिर कभी एक साथ नजर नहीं आए. खैर, देखना ये होगा कि क्या ये जुबानी जंग ऐसे ही चलती रहेगी या दोनों अपनी दुश्मनी भुलाकर एक साथ आने का फैसला करेंगे?
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.