Housefull 5: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर इस वक्त जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, इससे पहले कि फिल्म थिएटर का मुंह दे पाती, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने इस पर अपनी कैंची चला दी है. बताया जा रहा है कि फिल्म से 5 सीन्स काट दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ शब्दों को भी बदलने के आदेश दिए गए हैं.
फिल्म को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट
बॉलावुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने 'हाउसफुल 5' हरी झंडी तो दिखा दी है, लेकिन साथ इसे कुछ कट्स के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ ही सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. यानी फिल्म बच्चे से बूढ़े तक हर कोई देख सकता है, लेकिन किसी बच्चे की उम्र 12 साल से कम है तो थिएटर में उसके साथ किसी बड़े का होना अनिवार्य होगा.
इन सीन्स पर चलाई गई कैंची
1. फिल्म में दो ऐसे सीन्स हैं जिनमें हाथ से कुछ इशारे किए जा रहे हैं, जिन्हें बदलना होगा.
2. फिल्म के एक सीन में 'निकाल दूंगी' डायलॉग को बदलने के आदेश हैं.
3. फिल्म में 'आइटम' और 'ह*मी' जैसे शब्दों रिप्लेस करने के लिए कहा गया है.
4. एक डायलॉग की शुरुआत 'अपने' से हो रही है, सेंसर बोर्ड ने इसे भी बदलने के लिए कहा है.
5. फिल्म से तीन सीन्स काट दिए गए हैं, जिनमें से एक सेंशुअस सीन है. इसे दो सेकेंड ट्रिम कराया गया.
6. बोतल से शैंपेन निकलते एक सीन को भी काटा गया है.
7. फिल्म में 1 घंटा 53 मिनट के ड्यूरेशन पर एक डायलॉग ऐसा है जिसे पूरी तरह हटाने के आदेश हैं
फिल्म के होंगे दो वर्जन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से कुल 11 सेकेंड के फुटेज को हटाने के लिए कहा गया है. इन बदलावों के पूरा होने के बाद ही 'हाउसफुल 5' को U/A सर्टिफिकेट दिया गया. बता दें कि फिल्म के दो वर्जन होंगे, जिन्हें दो CBFC से दो सेंसर सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों वर्जन का रन टाइन बिल्कुल एक जैसा ही है, यह 2 घंटे 45 मिनट और 48 सेंकेंड की हैं.
दोस्त की शादी में आलिया भट्ट ने बरपाया कहर, ब्लैक गाउन में नजरें हटाना हुआ मुश्किल
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
दूसरी ओर फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे एक साथ पर्दे पर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले दर्शकों के बीच बेसब्री बढ़ा हुआ है. 'हाउसफुल 5' के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने अपने हाथों में ली है. वहीं, साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.